Pakistan blames India : पाकिस्तान की सरकार अपने देश में आतंकवाद पर लगाम नहीं लगा पा रही और भारत पर गंभीर आरोप लगा रही है. दरअसल, पाकिस्तान ने पिछले कई दशकों तक अपनी जमीन पर आतंकवाद पनपने दिया है. अब यह आतंकी पाकिस्तान के लिए ही सिर का दर्द बन गए हैं. आए दिन पाकिस्तान में कहीं न कहीं आतंकी हमले हो रहे हैं. जिनमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है. इन सबके बीच पाकिस्तान आतंकवाद पर नियंत्रण लगाने की जगह भारत पर आरोप लगाने में जुटा है. पाकिस्तान अपने देश में हो रहे आतंकी हमलों में भारत के कथित समर्थन का आरोप लगा रहा है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने गुरुवार (14 नवंबर) को एक साप्ताहिक ब्रीफिंग में भारत पर आरोप लगाते हुए कहा, “इन आतंकी समूहों को भारत से समर्थन मिलता है.” पाकिस्तान ने अपने बेबुनियाद आरोपों के समर्थन के लिए मंत्रालय के प्रवक्ता ने कुलभूषण जाधव की गिरफ्तारी का जिक्र किया. पाकिस्तान ने 2016 में कुलभूषण जाधव को RAW एजेंट बताकर गिरफ्तार किया था. पाकिस्तान भारत के अलावा अफगानिस्तान पर भी भड़का हुआ है. उसने अफगानिस्तान से आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है.
अफगानिस्तान को लेकर पाकिस्तान ने ये कहा
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा, “अफगानिस्तान को अपनी जमीन का इस्तेमाल पाकिस्तान या किसी अन्य पड़ोसी के खिलाफ आतंक फैलाने के लिए नहीं होने देना चाहिए.” पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से किए गए अनुरोधों को गंभीरता से लेने का आग्रह किया. साथ ही पाकिस्तान के लोगों के धैर्य की परीक्षा न लेने की चेतावनी भी दी.
पाकिस्तान में लगातार हो रहे आतंकी हमले
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में शनिवार (9 नवंबर) को बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने शहर के रेलवे स्टेशन पर हमला किया. इस आतंकी हमले में कुल 26 लोगों की जान गई. वहीं, 62 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके अलावा गुरुवार (14 नवंबर) को भी उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में एक पाकिस्तानी तालिबानी आतंकी (TTP) के घर में एक बम विस्फोट हो गया. जिसमें दो बच्चे और पांच आतंकी मारे गए. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर TTP के आतंकियों को अपनी जमीन देने का आरोप लगाया है.