Pakistan Blasphemy: पाकिस्तान में Samsung कंपनी पर ईशनिंदा का आरोप, जमकर बवाल, हिरासत में 27 कर्मचारी
Ruckus On Blasphemy: पाकिस्तान में ईश निंदा को लेकर जमकर बवाल और तोड़फोड हुई है. कराची शहर को स्टार सिटी मॉल में उन्मादियों ने तोड़फोड़ की. मामले को लेकर पुलिस ने 27 लोगों को हिरासत में लिया है.
Ruckus in Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) के कराची (Karachi) में उस समय बवाल और जमकर तोड़फोड़ हुई जब स्टार सिटी मॉल (Star City Mall) में सैमसंग कंपनी (Samsung Company) के कर्मचारियों पर ईश निंदा (Blasphemy) करने का आरोप लगा. इस मामले में पुलिस ने कंपनी के 27 कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है. आरोप है कि कराची के स्टार सिटी मॉल में एक वाईफाई डिवाइस (Wifi Device) इंस्टॉल किया गया था इससे कथित तौर पर ईश निंदा की गई.
डॉन न्यूज पेपर में छपी खबर के मुताबिक कराची पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए सभी वाई फाई को बंद करा दिया है. साथ ही पुलिस ने उस डिवाइस को भी जब्त कर लिया है जिससे ईश निंदा की गई. मामले पर सैमसंग कंपनी ने माफी मांगी है और कहा कि कंपनी ने धार्मिक मामलों पर तटस्थता बनाए रखी है.
The police on Friday detained at least 27 employees of a mobile phone company following a violent protest outside Star City Mall in Karachi over alleged blasphemy.
— The Express Tribune (@etribune) July 1, 2022
For more: https://t.co/FxzBHn60Vm#etribune #news #Samsung pic.twitter.com/KDElaK2AQN
क्यूआर कोड और ईश निंदा
उन्मादी भीड़ को मोबाइल कंपनी के बिलबोर्ड पर बने क्यूआर कोड पर ऐतराज था, जो उनके हिसाब से ईशनिंदक था और अल्लाह का अपमान कर रहा था. इस क्यूआर कोड से गुस्साए मजमे ने आगजनी के बाद जमकर नारेबाजी की. मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी गुस्सा देखा जा रहा है.
साइबर क्राइम विंग कर रही जांच
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे पूरे मामले में संघीय जांच एजेंसी (Federal Investigation Agency) की साइबर क्राइम विंग के साथ काम कर रहे हैं ताकि यह इस बात पता लगाया जा सके कि इन डिवाइस को स्थापित करने के लिए कौन जिम्मेदार था. इस मामले में कर्मचारियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.
ईश निंदा पर पाकिस्तान में कड़े कानून
ईशनिंदा (Blasphemy) को पाकिस्तान (Pakistan) में एक बेहद संवेदनशील मुद्दा माना जाता है, और इसके आरोपी कट्टरपंथी समूहों के लिए आसान लक्ष्य होते हैं. ईशनिंदा पर वहां पर कड़े कानून भी हैं. पिछले साल, एक कारखाने के कर्मचारियों ने ईशनिंदा के आरोप में एक श्रीलंकाई (Srilanka) कर्मचारी (Worker) की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें-
शिवसेना को फिर लगेगा बड़ा झटका! विधायकों के बाद अब 14 सांसद भी कर सकते हैं बगावत
'वाजपेयी युग की विचारधारा देश की राजनीति से हुई अस्त'- सामना में शिवसेना ने BJP पर साधा निशाना