पाकिस्तान में मंगलवार एक फिदायीन हमले में तीन चीनी नागरिकों समेत 4 लोगों की मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये हमला कराची यूनिवर्सिटी में हुआ है. बताया जा रहा है एक वैन चीनी नागरिकों को लेकर जैसे ही संस्थान के पास पहुंची वैसे ही बुर्का पहनी एक महिला ने खुद को विस्फोट से उड़ा दिया. इस हमले के बाद चीन ने पाकिस्तान पर हमले के गुनहगारों को सजा दिलाने के लिए दबाव बढ़ा दिया है.


बता दें, इस फिदायीन हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली है. पाकिस्तान के नेता इस हमले को पाक-चीन दोस्ती पर हमले के तौर पर पेश कर रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट किया, ये पाक-चीन के सामरिक संबंधों को कमजोर करने की कोशिश के खास एजेंडे के तहत किया गया एक और हमला है.


चीन के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे पाकिस्तान


बता दें, मरने वालों में शामिल तीन चीनी नागरिकों की पहचान, हुआंग गुइपिंग, डिंग मुपेंग, चेन सा के रूप में हुई है साथ ही पाकिस्तानी ड्राइवर खालिद भी मारा गया. वहीं, इस आत्मघाती हमले के बाद चीन ने पाकिस्तान से कह दिया है कि वो पाकिस्तान में चीन के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे. पाकिस्तान में स्थित चीन के संस्थानों और प्रोजेक्ट को सुरक्षा दे.


CPEC बना रहा है


दरअसल, चाइना-पाकिस्तान इकॉनमिक कॉरिडोर यानी CPEC बना रहा है. इसके अलावा वन बेल्ट-वन रोड के तहत भी कुछ हाईवे बन रहे हैं. इस हमले के बाद पाकिस्तान में चीन की सरकारी निर्माण कंपनी ने अपने सुरक्षा इंतजाम अपग्रेड करने का फैसला किया है. 


यह भी पढ़ें.


Explainer: समान नागरिक संहिता को लेकर फिर बहस शुरू, क्या धार्मिक मान्यताओं पर पड़ेगा असर? - जानें हर बड़ी बात


Explained: क्या है फॉकलैंड द्वीप विवाद, भारत से क्यों और कैसी मदद मांग रहा है अर्जेंटीना