Pakistan Blast: पाकिस्तान के लाहौर में बम विस्फोट, 3 लोगों की मौत, 20 घायल
Pakistan Blast: पाकिस्तान के लाहौर में बम विस्फोट में घायल हुए लोगों को हर संभव मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![Pakistan Blast: पाकिस्तान के लाहौर में बम विस्फोट, 3 लोगों की मौत, 20 घायल Pakistan Blast in Lahore Anarkali Bazaar Area Three Dead several injured Pakistan Blast: पाकिस्तान के लाहौर में बम विस्फोट, 3 लोगों की मौत, 20 घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/20/dd8f7819e25e76310a037fcfd0c0a779_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Blast: पाकिस्तान के लाहौर (Lahore) में एक बम धमाके में 3 लोगों की मौत हो गई है. लाहौर के अनारकली (Anarkali) इलाके में विस्फोट में कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है. जानकारी के मुताबिक बम विस्फोट में 20 लोग घायल हैं. मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद है. बम विस्फोट में घायल सभी लोगों को इलाज के लिए मेयो अस्पताल ( Mayo Hospital) में भर्ती कराया गया है.
पाकिस्तान में विस्फोट में 3 की मौत
'द डॉन' के मुताबिक विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं. लाहौर पुलिस प्रवक्ता राणा आरिफ ने मौत और घायलों की संख्या की पुष्टि भी की. वहीं पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के सीएम उस्मान बुजदार (Usman Buzdar) ने इस दर्दनाक घटना को लेकर संज्ञान लिया है. पुलिस महानिरीक्षक को इस संबंध में एक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिए गए हैं. बम विस्फोट में घायल हुए लोगों को हर संभव मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
सियासी दलों ने घटना की निंदा की
पाकिस्तान के राजनीतिक दलों के नेताओं ने घटना की घोर निंदा की है. पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने कहा कि अनारकली जैसे इलाके में हुआ विस्फोट अविश्वसनीय रूप से दुखद और परेशान करने वाला है. उन्होंने घटना में मारे गए और घायल लोगों के लिए प्रार्थना की.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)