पाकिस्तान ने TikTok को किया ब्लॉक, ये है वजह
पाकिस्तान ने चाइनीज एप TikTok पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस पहले भारत ने टिक-टॉक पर प्रतिबंध लगा दिया था.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने चाइनीज एप TikTok को ब्लॉक कर दिया है. इससे पहले भारत और अमेरिका जैसे देश टिक-टॉक पर प्रतिबंध लगा चुके हैं. टेलीकम्युनिकेशन प्राधिकरण (PTA) ने एक बयान में कहा कि उसे समाज के विभिन्न तबकों से टिकटॉक पर ‘अनैतिक’ सामग्री को लेकर शिकायत प्राप्त हुई थी.
पीटीए ने कहा कि वह टिकटॉक की मदर कंपनी बाइटडांस के साथ बातचीत करने और यह प्रणाली विकसित करने पर अपने निर्णय की समीक्षा करने के लिए तैयार है.
Pakistan's Telecommunication Authority blocks Chinese app TikTok after the company failed to fully comply with instructions for “development of an effective mechanism for proactive moderation of unlawful online content”, reports Pakistan's Geo News pic.twitter.com/lH3Iw64Ws4
— ANI (@ANI) October 9, 2020
बता दें कि पाकिस्तान के टेलीकम्युनिकेशन प्राधिकरण ने अनैतिक, अभद्र और अश्लील सामग्री की बड़े पैमाने पर शिकायत मिलने के बाद पिछले दिनों चीन के टिकटॉक एप को चेतावनी दी थी.
प्राधिकरण ने एक बयान में कहा था कि इस प्लेटफॉर्म की सामग्री का ‘समाज और खासतौर पर युवाओं पर बहुत ही नकारात्मक असर’ पड़ सकता है. इस नोटिस पर गौर नहीं किये जाने के बाद अब टिकटॉक पर कार्रवाई की गई है.