इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने चाइनीज एप TikTok को ब्लॉक कर दिया है. इससे पहले भारत और अमेरिका जैसे देश टिक-टॉक पर प्रतिबंध लगा चुके हैं.  टेलीकम्युनिकेशन प्राधिकरण (PTA) ने एक बयान में कहा कि उसे समाज के विभिन्न तबकों से टिकटॉक पर ‘अनैतिक’ सामग्री को लेकर शिकायत प्राप्त हुई थी.


पीटीए ने कहा कि वह टिकटॉक की मदर कंपनी बाइटडांस के साथ बातचीत करने और यह प्रणाली विकसित करने पर अपने निर्णय की समीक्षा करने के लिए तैयार है.






बता दें कि पाकिस्तान के टेलीकम्युनिकेशन प्राधिकरण ने अनैतिक, अभद्र और अश्लील सामग्री की बड़े पैमाने पर शिकायत मिलने के बाद पिछले दिनों चीन के टिकटॉक एप को चेतावनी दी थी.


प्राधिकरण ने एक बयान में कहा था कि इस प्लेटफॉर्म की सामग्री का ‘समाज और खासतौर पर युवाओं पर बहुत ही नकारात्मक असर’ पड़ सकता है. इस नोटिस पर गौर नहीं किये जाने के बाद अब टिकटॉक पर कार्रवाई की गई है.