पाकिस्तान: ब्लूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में कार में बलास्ट, 4 की मौत, कई गंभीर रूप से घायल
पाकिस्तान के क्वेटा शहर की एक होटल पार्किंग में धमाका होने से 4 लोगों की मौत तो वहीं करीब 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. खबरों के मुताबिक, धमाका पार्किंग में खड़ी एक कार में हुआ जिसकी पुलिस जांच कर रही है.
पाकिस्तान के क्वेटा शहर में उस वक्त हड़कंप का माहौल मच गया जब एक कार में अचानक धमाका हुआ. इस धामाके में 4 लोगों की मौत तो वहीं करीब 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में बीती रात 11 बजे होटल की पार्किंग में खड़ी एक कार में धमाका हुआ. बताया जा रहा है जिस होटल मे ये बल्साट हुआ उसी होटल में चीन के अधिकारी रुके हुए थे. वहीं, धामाका इंतना भयंकर बताया जा रहा है कि आस-पास का इलाका पूरी तरह कांप उठा था.
शहर के कई हिस्सों में भारी पुलिस बल तैनात
खबरों के मुताबिक, बल्साट के बाद मौके पर अफरा-तरफी का माहौल मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल भर्ती कराया तो वहीं, मृतकों के शव को कब्जे में लिया गया. वहीं, घटना के बाद शहर के कई हिस्सों में भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है. बताया जा रहा है बीते दिनों हिंसा की कई घटनाएं लगातार आ रही है.
पाकिस्तानी अखबार के अनुसार, घटना के वक्त पार्किंग एरिया में काफी लोग मौजूद थे. ये लोग होटल में किसी फंक्शन में शामिल होने के लिए आए थे. बताया जा रहा है कि इनमें कुछ विदेशी नागिरक भी शामिल थे. वहीं, पुलिस ने बताया कि घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. उनकी हालात को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
गृह मंत्री शेख रशीद ने घटना की पुष्टि करते हुए दुख जताया
पुलिस ने बताया कि इस धमाके में आसपास मौजूद 7 कारें पूरी तरह नष्ट हो गई. उन्होंने ये भी कहा कि अभी ये साफ कहा नहीं जा सकता कि ये एक धमाका था कि या कुछ और. वहीं, सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि मामले की जांच चल रही है और जल्द पता लिया जाएगा कि इसके पीछे असल मकसद क्या था. वहीं, पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने घटना की पुष्टि करते हुए दुख जताया है. उन्होंने कहा कि पूरा मुल्क आतंकवाद से निपटने के लिए तैयार है और अगर ये एक आतंकी हमला हुआ तो कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें.
जानिए यूपी-एमपी समेत अब तक किन-किन राज्यों ने मुफ्त में टीका देने का ऐलान किया है