गरीबी-बेरोजगारी के चलते पाकिस्तान छोड़कर भाग रही आवाम, अब तक एक करोड़ ने छोड़ा वतन, फिर भी पीएम ने क्यों कहा- 'ये विफलता नहीं है'
Pakistan News: पाकिस्तान में इन दिनों लोगों को अपना देश नहीं भा रहा है. ज्यादातर लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं. पाकिस्तानियों की बड़ी आबादी खाड़ी मुल्कों की ओर रुख कर रही है.
Pakistan Brain Drain: पाकिस्तान की आबादी 23 करोड़ है, जो मुल्क में रह रही है, जबकि 1 करोड़ लोग मुल्क के बाहर दूसरे देशों में रह रहे हैं. पड़ोसी मुल्क में पिछले कुछ सालों में विदेश जाने वाले लोगों की तादाद बढ़ती जा रही है. बड़ी संख्या में लोग देश छोड़कर जा रहे हैं और सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है. आलम ये है कि खुद कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर ने कहा है कि लोगों का पाकिस्तान छोड़कर विदेश जाना विफलता की निशानी नहीं है.
दरअसल, पाकिस्तान को जबरदस्त तरीके से 'ब्रेन ड्रेन' का सामना करना पड़ रहा है. आसान भाषा में कहें, तो ब्रेन ड्रेन उस हालात को कहा जाता है, जब देश के पढ़े-लिखे लोग मुल्क छोड़कर दूसरे देशों में जाने लगते हैं. पाकिस्तान में ऐसा होने के पीछे कई कारण हैं, जिनमें बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और राजनीतिक अस्थिरता प्रमुख है. पढ़ी-लिखी आवाम के मुल्क छोड़ने से देश पर दबाव भी बढ़ रहा है, क्योंकि ऐसा होने से आर्थिक सुधार मुश्किल हो जाता है.
पाकिस्तानी पीएम ने क्या कहा?
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने कहा कि ब्रेन ड्रेन भविष्य में ब्रेन असेट (संपत्ति) बन जाएगा. इसे समझने का यह एक आशावादी और सकारात्मक तरीका है. पाकिस्तान विविध क्रिएटिव क्षमता वाला देश है, जो इसे सही मायने में समृद्ध बनाता है. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान के लोग देश छोड़कर जा रहे हैं, तो इसे विफलता के तौर पर नहीं देखना चाहिए. काकर ने इस बात पर जरूर जोर दिया कि सरकार को युवाओं के बीच स्किल बढ़ाने की जरूरत है.
कितने पाकिस्तानी विदेश में गए?
पाकिस्तान के ब्यूरी ऑफ एमिग्रेशन एंड ओवरसीज इंप्लॉयमेंट की हालिया रिपोर्ट में बताया गया कि एक करोड़ से ज्यादा पाकिस्तानी देश छोड़कर चले गए हैं. इनमें से ज्यादातर या कहें लगभग आधे खाड़ी के देशों में रहते हैं. खाड़ी मुल्कों में गए पाकिस्तानी मजदूरी जैसे छोटे-मोटे काम करते हैं. इसके अलावा ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया जैसे मुल्कों में जाने वाले पाकिस्तानी नागरिक पढ़े-लिखे हैं और उनका अब वतन लौटने का कोई इरादा नहीं है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी शख्स ने किया दावा, कहा-'कतर से वापस लौट आएंगे नेवी ऑफिसर, क्योंकि भारत...'