Pakistan Bus Accident in Iran: पाकिस्तान से इराक जा रही बस ईरान में सड़क दुर्घटना का शिकार हुई है. इस हादसे में 28 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा  23 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों में से 14 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बस में सभी तीर्थ यात्री सवार थे जो इराक जा रहे थे.


सरकारी आईआरएनए समाचार एजेंसी के मुताबिक, एक स्थानीय इमरजेंसी सेवा अधिकारी मोहम्मद अली मालेकज़ादेह ने बताया कि दुर्घटना मंगलवार को मध्य रात में हुई. यह दुर्घटना ईरान के यज्द प्रांत में देहशीर-टाफ्ट चौकी के पास हुई है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में अन्य 23 लोगों को चोटें आईं, जिनमें से 14 की हालत गंभीर है. दुर्घटना के समय बस में 51 लोग सवार थे.


वीडियो में दिख रही लाशें
बस में सवार सभी तीर्थयात्री अरबईन की याद में इराक जा रहे थे, जो 7वीं शताब्दी में एक शिया संत की मृत्यु के 40वें दिन का प्रतीक है. इस दुर्घटना में मौतों का आंकड़ा और भी बढ़ने की आशंका जताई गई है. सड़क दुर्घटना के वीडियो लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. वीडियो में बस पलटी हुई नजर आ रही है, साथ ही सड़क पर लाशें पड़ी हैं. लोग चीखते और चिल्लाते नजर आ रहे हैं.