Mian Muhammad Mansha : कौन हैं पाकिस्तान के 'अंबानी' मियां मुहम्मद, जो हो गए भारत की तरक्की के मुरीद
Pakistan News: आर्थिक संकट से जूझ रहे पाक की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में वहां की सरकार विफल रही.उद्योगपतियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे में वहां के मियां मोहम्मद ने भारत की सराहना की है.
![Mian Muhammad Mansha : कौन हैं पाकिस्तान के 'अंबानी' मियां मुहम्मद, जो हो गए भारत की तरक्की के मुरीद Pakistan business magnate Mian Muhammad Mansha Richest man In Pak know Why He Praise On India Mian Muhammad Mansha : कौन हैं पाकिस्तान के 'अंबानी' मियां मुहम्मद, जो हो गए भारत की तरक्की के मुरीद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/14/af4280c495503c40bbb9dc3b108f62541686720794403636_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mian Mohammad Mansha Pakistan: पाकिस्तान के मियां मुहम्मद मंशा इन दिनों सुर्खियों में हैं. वजह है उनके मुंह से भारत की प्रशंसा और पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था (Pakistan Economy) की बदहाली पर वहां हुकूमत को कोसना. उन्होंने कई मौकों पर भारत की जिस तरह से तारीफ की है, उसे सुनकर पाकिस्तानी राजनीतिकारों में वैचारिक खींचा-तानी होने लगती है. हाल ही में मियां ने कहा- "हमारा पाकिस्तान जहां वैश्विक मंच पर भारत को नीचा दिखाने के तरीके अपनाता रहता है और दुष्प्रचार को अपनी जीत मानता है, वहीं भारत को दुनिया में हर जगह इज्जत और सम्मान दिया जा रहा है."
मियां मुहम्मद के बयान पर बहुत-से पाकिस्तानी भड़क गए. वहीं, कुछ लोगों ने कहा, 'वे सही कह रहे हैं कि अंग्रेजों से आजादी मिलने पर 1947 में भारत के बंटवारे से पाकिस्तान अस्तित्व में आया था, मगर आज दोनों देशों के हालात एक-दूसरे के बिल्कुल विपरीत हैं. भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, जबकि पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था नीचे की ओर डूबती जा रही है. पाक हुकूमत अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के आर्थिक पैकेज के जरिए संकट से उबरने की प्रतीक्षा कर रही है. बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ पाकिस्तान में निवेश नहीं करना चाहतीं और आमजन उच्च मुद्रास्फीति और खाद्य पदार्थों की चौंका देने वाली कीमतों से बेहाल हैं.'
भारत की तारीफ करने वाले मियां मुहम्मद आखिर हैं कौन, इसे लेकर लोग इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं. आज हम यहां आपको उनके बारे में बताएंगे.
पाकिस्तान के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं मंशा
मियां मुहम्मद मंशा एक प्रमुख पाकिस्तानी बिजनेस टाइकून हैं और पाकिस्तान के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं. उनका जन्म 22 दिसंबर, 1947 को चिनिओट, पंजाब, पाकिस्तान में हुआ था. मुहम्मद का परिवार मूल रूप से चिनियोट क्षेत्र से ताल्लुक रखता था और उसकी पृष्ठभूमि कपड़ा उद्योग से थी. मुहम्मद निशात ग्रुप के संस्थापक और सीईओ हैं, जो कपड़ा, बैंकिंग, बिजली उत्पादन, सीमेंट उत्पादन, रियल एस्टेट और अन्य क्षेत्रों से जुड़ा समूह है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुहम्मद मंशा की मौजूदा नेट वर्थ करीब 5 अरब डॉलर है.
सबसे बड़े बिजनेस ग्रुप में- निशांत ग्रुप
मियां मुहम्मद का निशात ग्रुप पाकिस्तान में सबसे बड़े और सबसे सफल व्यापारिक समूहों में से एक है. यह ग्रुप निशात मिल्स सहित कई कपड़ा मिलों का संचालन करता है, जो इस ग्रुप की प्रमुख कंपनी है और देश के सबसे बड़े कपड़ा निर्माताओं में से एक है. मियां मोहम्मद अपने व्यापारिक कौशल, उद्यमशीलता की भावना और परोपकारी प्रयासों के लिए जाने जाते हैं.
.@unwomen_pak and Nishat Mills Ltd (Apparel Division) have joined hands to promote gender equality, women inclusion in workforce and harassment-free workplaces
— Mian Mohammad Mansha (@MManshaOfficial) June 10, 2022
The Nishat Group firmly believes that empowered women are essential for the economic uplift and progress of our society pic.twitter.com/RE3r94oqfe
भारत के बारे में मुहम्मद ने क्या कहा?
डॉन के साथ एक इंटरव्यू में भारत की प्रगति की प्रशंसा करते हुए, मुहम्मद ने कहा कि पाकिस्तान के विपरीत, भारत 1991 से सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष कार्यक्रम का एक हिस्सा था, उसके बाद फिर उसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. मुहम्मद मंशा ने कहा, "अब बड़ी संख्या में विदेशी कंपनियां भारत आ रही हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि भारतीयों ने निवेशकों और निवेश की सुविधा के लिए कड़े सुधार लागू किए हैं." भारत के साथ सीमा और व्यापारिक मुद्दों पर प्रतिक्रिया देते हुए मुहम्मद ने कहा कि अगर चीन सीमा विवाद के बावजूद भारत के साथ व्यापारिक संबंध रख सकता है, तो पाकिस्तान क्यों नहीं रख सकता? उन्होंने पाकिस्तान से भारत के साथ संबंध बेहतर करने का आग्रह किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)