इस्लामाबाद: पाकिस्तानी नौसेना ने एक भारतीय नाव को मदद मुहैया करवाई है. इससे पहले नाव के इंजन में कुछ दिनों पहले खराबी आने के बाद वह समुद्र में खो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नौसेना ने इस संबंध में प्रेस रिलीज जारी की है जिसमें कहा गया है कि पीएनएस आलमगिर ने एसटी मार्स में यात्रा कर रहे भारतीय मछुआरों की सहायता की.
कुछ दिनों पहले नाव के इंजन में समस्या आने के बाद मछुआरों के पास मौजूद भोजन और पानी समाप्त होने के करीब था. बार-बार अपील करने के बावजूद भी कोई भारतीय नाव उनके बचाव के लिए नहीं पहुंची. पाकिस्तानी जहाज को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली वैसे ही बिना देरी के मानवीय आधार पर एसटी मार्स में सवार 12 भारतीय मछुआरों की मदद के लिए पहुंचे.
पाकिस्तानी नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी नौसेना ने मछुआरों को भोजन और मेडिकल हेल्प दिया. साथ ही नाव की मरम्मत करने में मदद की. मछुआरों ने पाकिस्तान की नौसेना को मदद के लिए धन्यवाद दिया. पाकिस्तानी नौसेना के प्रवक्ता ने कहा कि देश का नौसेना बल समुद्र में राहत और बचाव के अभियानों में हमेशा आगे रहा है. प्रवक्ता के मुताबिक, "यह बचाव अभियान साबित करता है कि पाकिस्तान क्षेत्र में शांति चाहता है."
यह भी पढ़ें-
अफगानिस्तान: एक दिन में हुए तीन बम धमाकों ने 11 बच्चों समेत 40 को उतारा मौत के घाट
पाकिस्तानी सिखों के साथ हाफिज सईद ने विशेष बैठक की
राष्ट्रपति मैक्रों और रूहानी के बीच ईरान परमाणु समझौते को लेकर बनी सहमति