Pakistan Helps Britain: एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) भी पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की राह पर चलते दिखाई दे रहे हैं और रूस (Russia) के खिलाफ जाकर यूक्रेन (Ukraine) को हथियारलैस करने के लिए ब्रिटेन (Britain) की मदद कर रहे हैं, जिससे चीन (China) की चिंता बढ़ सकती है. दरअसल चीन यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध में रूस की मदद कर रहा है लेकिन पाकिस्तान यूक्रेन को हथियार पहुंचाने के लिए ब्रिटेन की मदद कर रहा है.
Geopolitica.info की एक रिपोर्ट के मुताबिक फ्लाइट ट्रैकिंग की वेबासइटों ने पाया है कि ब्रिटेन की रॉयल एयरफोर्स ने रोमानिया से पाकिस्तान एयरफोर्स के चकलाला में नूर खान एयरबेस तक उड़ाने भरी हैं. इतना ही नहीं पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल बाजवा भी ब्रिटेन गए हैं. हाल ही में जनरल बाजवा को सैन्य अकादमी सैंडहर्स्ट में संप्रभु की परेड के दौरान, रानी का प्रतिनिधि बनने का दुर्लभ विशेष सम्मान दिया गया था. इसके अलावा एकेडमी की पासिंग आउट परेड को संबोधित करने वाले पहले पाकिस्तानी भी बन गए हैं. ऐसे ये माना जा रहा है कि बिना किसी फायदे के ब्रिटेन पाकिस्तान को इतना सम्मान नहीं देने वाला.
पश्चिमी देशों के साथ संबंध बढ़ रहा पाकिस्तान
पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान के रिश्ते पश्चिमी देशों के साथ मजबूत नहीं रहे है, ऐसे में चीन के साथ अपने मजबूत संबंध के साथ पाकिस्तान और ब्रिटेन के बीच ये गुप्त सहयोग जियो पॉलिटिक्स में बदलाव का संकेत रहे हा है. Geopolitica.info की रिपोर्ट के अनुसार, सेना प्रमुख ने पिछले साल पाकिस्तान की गंभीर आर्थिक स्थिति और FATF (फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स) के प्रतिबंधों की तलवार को देखते हुए जियो-आर्थिक रणनीति बनाने का आह्वान किया था. जनरल अब अमेरिका का दौरा करने के इच्छुक हैं, जो हाल के वर्षों में देश में फैली अराजकता को दूर करने के लिए पाकिस्तानी सेना की सोची समझी चाल का एक स्पष्ट संकेत है.
बाजवा सार्वजनिक रूप से ये दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि आर्थिक पतन के बचाव के लिए सेना देश का नेतृत्व कर रही है. हालांकि पाकिस्तान में गुप्त रूप से हो रहे इस हवाई यातायात का कोई शोर शराबा नहीं है, लेकिन रावलपिंडी से यूक्रेन के लिए हथियारों की भारी आवाजाही इसका एक सबूत है.
रोमानिया के जरिए यूक्रेन को हथियार भेज रहा पाकिस्तान
Geopolitica.info की रिपोर्ट के मुताबिक, आरएएफ का बोइंग सी-17ए ग्लोबमास्टर III कॉल साइन 'जेडजेड173' के साथ 77,000 किलोग्राम तक कार्गो ले जा सकता है. हालांकि इसकी कोई स्पष्टता नहीं है कि पाकिस्तान (Pakistan) रोमानिया (Romania) के अवराम इंकु क्लुज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए किस तरह के हथियार (Ammunition) और गोला-बारूद भेज रहा है. संभावना है कि पाकिस्तान की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (Ordinance Factory) में बने 155 अर्टिलरी हथियों की खेंप रोमानिया के रास्ते यूक्रेन (Ukraine) तक जा रही है.
ये भी पढ़ें: Pakistan: पीएम शहबाज शरीफ ने नए आर्मी चीफ की नियुक्ति को लेकर नवाज शरीफ से की चर्चा, लगा देशद्रोह का आरोप
ये भी पढ़ें: Pakistan News: चकवाल रैली में वीडियो दिखाकर बोले इमरान खान- पुतिन से मिलते वक्त शहबाज शरीफ के कांप रहे थे पैर