'चुनाव में पाकिस्तान कर सकता है हस्तक्षेप', कनाडा ने लगाए गंभीर आरोप, जानें क्या है भारत से इसका कनेक्शन
Canada News: कनाडा में 28 मार्च को आम चुनाव होने हैं. इससे पहले कनाडा की सुरक्षा खुफिया सेवा (CSIS) के ऑपरेशन के डिप्टी डायरेक्टर वैनेसा लॉयड ने एक बड़ा दावा किया है.

Canada News: कनाडा ने सोमवार (24 मार्च) को आशंका जताई कि भारत के 'बढ़ते वैश्विक प्रभाव' को संतुलित करने के प्रयास में पाकिस्तान 28 अप्रैल को होने वाले आम चुनाव में हस्तक्षेप कर सकता है. कनाडाई सुरक्षा खुफिया सेवा (CSIS) की उप निदेशक वैनेसा लॉयड ने कहा कि इस्लामाबाद कनाडा के खिलाफ विदेशी हस्तक्षेप गतिविधियों को अंजाम दे सकता है.
एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान सरकार अपने रणनीतिक उद्देश्यों के तहत राजनीतिक, सुरक्षा और आर्थिक स्थिरता को बढ़ावा देने और भारत के बढ़ते वैश्विक प्रभाव का मुकाबला करने के लिए कनाडा के खिलाफ विदेशी हस्तक्षेप गतिविधियां चला सकती है.'
'भारत भी कर सकता है हस्तक्षेप'
CSIS की उप निदेशक वैनेसा लॉयड ने कहा, 'हमने यह भी देखा है कि भारत सरकार अपने भू-राजनीतिक प्रभाव को बनाए रखने के लिए कनाडाई समुदायों और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में हस्तक्षेप करने की मंशा और क्षमता रखती है.' पिछले वर्ष भी कनाडा ने इसी तरह के आरोप लगाए थे, जिन्हें नई दिल्ली ने स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा, 'हमने यह भी देखा है कि भारत सरकार अपने भू-राजनीतिक प्रभाव को स्थापित करने के लिए कनाडाई समुदायों और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में हस्तक्षेप करने की इच्छा और क्षमता रखती है.'
गौरतलब है कि सितंबर 2023 में कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में नई दिल्ली की संलिप्तता का आरोप लगाया था. इस आरोप के बाद से भारत और कनाडा के संबंधों में तनाव बढ़ गया. भारत ने इस आरोप को 'निराधार' और 'बेतुका' करार देते हुए सिरे से खारिज कर दिया.
चीन पर भी लगाए हैं आरोप
लॉयड ने कहा, 'पीआरसी (पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना) इस चुनाव में कनाडा की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने के प्रयास के लिए एआई-सक्षम टूल का उपयोग कर सकता है.' उन्होंने यह भी कहा कि चीन अपने हितों के अनुरूप नैरेटिव को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले सकता है और 'गुप्त व भ्रामक' तरीकों से कनाडा में चीनी जातीय, सांस्कृतिक और धार्मिक समुदायों को खास रूप से निशाना बनाए जाने की अत्यधिक संभावना है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
