इमरान खान की रिहाई के लिए इस्लामाबाद में बड़े प्रदर्शन की तैयारी, कर्फ्यू जैसे हालात
Imran Khan in Jail: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पिछले साल के अगस्त महीने से जेल में हैं और 2022 में सत्ता से बाहर किए जाने के बाद उन पर भ्रष्टाचार से लेकर हिंसा उकसाने तक के कई आरोप हैं.
Islamabad Under Lockdown : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई को लेकर होने वाले भारी प्रदर्शन को रोकने के लिए पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में रविवार (24 नवंबर) को सुरक्षा के मद्देनज़र कर्फ्यू जैसे हालात बनाए गए हैं. इमखान खान के समर्थक और पीटीआई के सदस्य इस्लामाबाद में पाकिस्तानी संसद के पास इकट्ठा होने और प्रदर्शन की योजना बना रहे थे, जिसे ध्यान में रखते हुए इस्लामाबाद की ओर आने वाले मुख्य हाईवे को पहले ही ब्लॉक कर दिया गया है.
इसके अलावा शहर की कई अन्य प्रमुख सड़कों को भी पाकिस्तानी सरकार ने कंटेनरों, भारी पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों के दस्ते के जरिए अवरुद्ध कर दिया है. वहीं, प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए इस्लामाबाद पुलिस और सुरक्षा बल दंगा नियंत्रण यंत्रों के साथ तैनात किए गए हैं. जबकि इस्लामाबाद, पंजाब, रावलपिंडी सहित कई अन्य शहरों में मोबाइल फोन और इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं.
इस्लामाबाद पुलिस ने जारी किया बयान
इस्लामाबाद पुलिस ने एक बयान जारी करके कहा कि किसी भी प्रकार के सार्वजनिक भीड़ पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं, वैश्विक इंटरनेट निगरानी संस्था नेटब्लॉक्स ने एक्स पर लिखा कि लाइव मेट्रिक्स से पता चला है कि पाकिस्तान के कई शहरों में प्रदर्शन से पहले ही व्हाट्सएप मैसेजिंग सर्विस को प्रतिबंधित कर दिया गया है.
अली अमीन गांदापुर ने लोगों से की अपील
इमरान खान के एक प्रमुख सहयोगी और खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गांदापुर ने लोगों से शहर के रेड जोन के प्रवेश द्वार पर "डी चौक" के पास जमा होने की अपील की है. अली अमीन गांदापुर इस्लामाबाद की ओर सबसे बड़ा काफिला लेकर आने वाले हैं.
अली अमीन गांदापुर ने शनिवार (23 नवंबर) को एक वीडियो मैसेज में कहा, "इमरान खान ने हमें कहा है कि हम तब तक वहां रहें जब तक हमारी सभी मांगें पूरी नहीं हो जातीं."
तहरीक-ए-इंसाफ किन मांगों को लेकर करने वाली है प्रदर्शन
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी की पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सहित पार्टी के सभी नेताओं की रिहाई और मौजूदा सरकार का इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए हैं. उन्होंने वर्तमान सरकार पर इस साल हुए चुनाव में धांधली का आरोप लगाया था. बता दें कि पूर्व पीएम इमरान खान पिछले साल अगस्त से जेल में हैं.
यह भी पढ़ेंः चीन के बाद पाकिस्तान के साथ आया ये देश, सेना मजबूत करने के लिए दे रहा तोपें-गोला बारूद