इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना की आलोचना वाले ‘इंटरनेशनल न्यूयॉर्क टाइम्स’ के एक लेख की जगह पर पाकिस्तान के एक पब्लिकेशन ने खाली जगह छोड़ दी. मोहम्मद हनीफ द्वारा लिखे गए ऑनलाइन संस्करण का लेख पाकिस्तानी सोशल मीडिया में ट्रेंड करने लगा था. ‘पाकिस्तान्स ट्रायल ऑफ हेट’ नाम के शीषर्क वाले इस लेख में पाकिस्तानी सेना को लेकर कड़ी टिप्पणी की गई.
पाकिस्तानी तालिबान के एक पूर्व प्रवक्ता की टीवी कैमरों के सामने दावों का ज़िक्र करते हुए हनीफ ने लिखा, ‘‘उसकी उपस्थिति से पाकिस्तानी सेना यह मैसेज देते हुए दिखाई दी कि आप हजारों पाकिस्तानियों को मार सकते हैं, लेकिन अगर बाद में आप गवाही देते हैं कि आप भारत से उतनी ही नफरत करते हैं जितना हम करते हैं, फिर सोचते हैं कि सबकुछ माफ कर दिया जाएगा, तो ये सही है.’’
पाकिस्तानी सेना की आलोचना वाले न्यूयॉर्क टाइम्स के लेख को सेंसर किया गया
एजेंसी
Updated at:
06 May 2017 07:46 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -