Pakistan census 2023 : पाकिस्तान में जनगणना के ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं, जिसमें कुछ चौंकाने वाला डाटा सामने आया है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस बार पाकिस्तान में हिंदुओं की संख्या बढ़ी है. वहीं, मुस्लिमों की जनसंख्या में गिरावट दर्ज की गई है. 2017 में पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी 35 लाख थी, जो अब बढ़कर 2023 में 38 लाख हो गई. अब पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय बन गया है.


डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिक्स ने जनगणना 2023 के नतीजे जारी किए. 2023 में पाकिस्तान की कुल जनसंख्या 24,04,58,089 रही है. कुल आबादी में मुसलमानों की हिस्सेदारी 2017 में 96.47 प्रतिशत थी, जो अब थोड़ी कम होकर 2023 में 96.35 प्रतिशत हो गई. 


सिख भी बढ़ गए, दोगुनी हो जाएगी पाकिस्तान की जनसंख्या
ताजा आंकड़ों की मानें तो पाकिस्तान में इस बार हिंदुओं की संख्या 35 लाख से बढ़कर 2023 में 38 लाख हो गई, लेकिन कुल आबादी में हिंदुओं की हिस्सेदारी घटी है. यह आंकड़ा 1.73 से घटकर 1.61 प्रतिशत हो गया है, क्योंकि अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. ईसाइयों की जनसंख्या 26 लाख से बढ़कर 33 लाख हुई. कुल जनसंख्या में उनकी हिस्सेदारी 1.27 से बढ़कर 1.37 प्रतिशत हो गई है.


वहीं, सिखों की जनसंख्या 15,998 और पारसी समुदाय की 2,348 है. वहीं, पूरे देश की जनसंख्या 2.55 प्रतिशत की वृद्धि दर से बढ़कर 24,04,58,089 हो गई. एक्सपर्ट कहते हैं कि पाकिस्तान की जनसंख्या इसी रफ्तार से बढ़ी तो 2050 तक दोगुनी हो सकती है. 


पाकिस्तान में पुरुषों की संख्या ज्यादा
आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान में पुरुषों की कुल संख्या 12,43,20,000 है, वहीं महिलाओं की संख्या 11,71,50,000 है और लिंग अनुपात 1.06 है. देश में ट्रांसजेंडर की आबादी 20,331 है. 2023 में पाकिस्तान की कुल आबादी का 67 प्रतिशत 30 वर्ष से कम आयु का था और 80 प्रतिशत 40 वर्ष से कम उम्र का था. वहीं, 67 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले लोग कुल जनसंख्या का केवल 3.55 प्रतिशत थे. 


कम होने लगे तलाक
हालांकि, लोगों के वैवाहिक जीवन को लेकर इस बार ठीक आंकड़े आए हैं. 2017 में के आंकड़े देखें तो कुल आबादी का 66.12 प्रतिशत हिस्सा विवाहित था, जबकि 2023 में यह आंकड़ा 64.79 था. हालांकि, तलाकशुदा आबादी का प्रतिशत 0.42 प्रतिशत से घटकर 2023 में 0.35 प्रतिशत हो गया है. 


ये भी पढ़ें : Mark Zuckerberg News: डोनाल्ड ट्रंप की 'धमकी' से डरे मार्क जुकरबर्ग? फिर पूर्व राष्ट्रपति की तारीफ में पढ़ने लगे कसीदे