Pakistan Army chief Warn Imran Supporter: पाकिस्तान में 9 मई को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से देश के हालात काफी खराब हो चुके हैं. इसके बाद बुधवार (17 मई) को पाक आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने इमरान समर्थकों को खुलेआम धमकी दी. उन्होंने कहा कि अगर दोबारा से 9 मई वाली हरकत दोहराई गई तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.
सियालकोट गैरिसन की अपनी यात्रा के दौरान पाकिस्तान के थल सेनाध्यक्ष (COAS) जनरल असीम मुनीर ने कहा कि 9 मई की तैयारी पहले से की गयी थी, जो बहुत दुखद थी. किसी को भी हमारे शहीदों और उनके स्मारकों का अनादर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. जिस दिन इमरान खान के समर्थकों ने 9 मई को उनकी गिरफ्तारी के बाद से सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला किया गया था, इसकी अनुमति अब कभी नहीं दी जाएगी. आर्मी हमारे पाकिस्तान के लोगों के लिए प्रेरणा और गर्व के स्रोत हैं.
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के अनुसार, थलसेनाध्यक्ष असीम मुनीर ने सियालकोट गैरीसन का दौरा किया. यहां शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. देश के गौरव, सम्मान और सम्मान के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों को श्रद्धांजलि दी. एआरवाई न्यूज के अनुसार, सेना प्रमुख ने इस बात पर जोर दिया कि हाल ही में सुनियोजित और सुनियोजित दुखद घटनाओं को किसी भी कीमत पर दोबारा नहीं होने दिया जाएगा. इस विरोध प्रदर्शन के बाद सेना ने 9 मई को ब्लैक डे घोषित किया था.
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शन
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख इमरान खान को मंगलवार (9 मई) को इस्लामाबाद कोर्ट (IHC) से गिरफ्तार किए जाने के बाद पूरे पाकिस्तान में हिंसक झड़पें हुईं थी. पीटीआई कार्यकर्ताओं के एक विरोध प्रदर्शन के दौरान लाहौर में सेना के प्रतिष्ठानों और कोर कमांडर के घर पर भी हमला किया गया था. इस प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान सरकार को बलूचिस्तान, पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा और इस्लामाबाद में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सशस्त्र बलों को बुलाना पड़ा.