Pakistan Asim Munir: PAK सेना प्रमुख अचानक पहुंचे बलूचिस्तान! सैनिकों से की मुलाकात, जानें क्या है इसके पीछे की पूरी कहानी?
Pakistan: COS सैयद असीम मुनीर ने आतंकवाद से लड़ने के प्रति साहस और दृढ़ संकल्प के लिए सेना, फ्रंटियर कोर और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बहादुर अधिकारियों और सैनिकों के प्रयासों की भी सराहना की.

Pakistan Asim Munir News: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर शनिवार (1 फरवरी) को बलूचिस्तान का दौरा किया, जिसमें पिछले 24 घंटों में 22 सुरक्षाकर्मी और 23 आतंकवादी मारे गए हैं. एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, सेना प्रमुख को प्रांत में मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें वरिष्ठ सुरक्षा और खुफिया अधिकारी भी शामिल हुए.
पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के अनुसार, सेना प्रमुख ने बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती और गवर्नर शेख जाफर खान मंडोखाइल के साथ सैनिकों के अंतिम संस्कार में प्रार्थना की. इसके अलावा संयुक्त सैन्य अस्पताल क्वेटा में घायल सैनिकों से भी मुलाकात की. जनरल मुनीर ने कहा कि आतंकवादी कुछ भी करें लेकिन मुझे पता है कि हमारे पराक्रम के आगे वो टिक नहीं पाएंगे और उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा.
सुरक्षाकर्मी समेत आतंकवादी की मौत
सीओएएस सैयद असीम मुनीर ने आतंकवाद से लड़ने के प्रति साहस और दृढ़ संकल्प के लिए सेना, फ्रंटियर कोर और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बहादुर अधिकारियों और सैनिकों के प्रयासों की भी सराहना की. उन्होंने बलूचिस्तान के लोगों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए सेना के संकल्प को आश्वस्त किया. बता दें कि पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में दोनों पक्षों के बीच झड़प के दौरान कम से कम 18 सुरक्षाकर्मी और 23 आतंकवादी मारे गए.
24 घंटों में दर्जनों आतंकवादी मारे गए
सेना ने कहा कि पिछले 24 घंटों में बलूचिस्तान के विभिन्न इलाकों में आतंकवादी मारे गए. शनिवार को हरनाई जिले में ऐसे ही एक ऑपरेशन में सैनिकों ने आतंकवादियों से प्रभावी ढंग से मुकाबला किया, जिसमें उन्होंने 11 आतंकवादियों को मार गिराया और कई आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया. इससे पहले शुक्रवार रात को 12 आतंकवादी मारे गए थे, जबकि सुरक्षा बलों ने कलात के मंगोचेर इलाके में आतंकवादियों के अवरोध स्थापित करने के प्रयास को सफलतापूर्वक विफल कर दिया था.
बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत
बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत है, लेकिन अन्य प्रांतों की तुलना में अधिक संसाधन होने के बावजूद यह सबसे कम विकसित है. प्रतिबंधित आतंकवादी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान समूह की तरफ से सरकार के साथ युद्ध विराम समझौते को तोड़ने के बाद से आतंकवादी हमले बढ़ गए हैं.
ये भी पढ़ें: Israel New Army Chief: कौन है वो शख्स, जिसे चुना गया इजरायल का नया आर्मी चीफ? क्या है पीएम नेतन्याहू से कनेक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
