Pakistan China friendship Vs India: पाकिस्तान की एक्ट्रेस सेहर शिनवारी (Sehar Shinwari) आए रोज भारत विरोधी टीका-टिप्पणी करती रहती हैं. वह चीन (China) को पाक साफ बताती हैं और कहती हैं- अरुणाचल प्रदेश चीन का 'जंगनान' (Zangnan) है. इस बार शिनवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- 'पाकिस्तान और चीन की दोस्ती से भारत इतना जलता क्यों है?'
सेहर शिनवारी का ये ट्वीट देखकर बहुत-से भारतीय तैश में आ गए. बस फिर क्या, भारतीयों ने सोशल मीडिया पर ही शिनवारी की क्लास लगा दी. सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर संदीप ने तंज कसते हुए रिप्लाई किया- "हां भारत को जलन होती है, क्योंकि चीन और पाकिस्तान के बीच व्यापार बहुत फल-फूल रहा है! पाकिस्तान आर्थिक रूप से दुनिया की अगली महाशक्ति बनने के लिए तैयार है! और निश्चित रूप से वो इस क्षेत्र में सैन्य रूप से सबसे शक्तिशाली देश है!"
'...क्योंकि चीनियों को पाकिस्तानी दुल्हनें मिल जाती हैं'
पाकिस्तानी एक्ट्रेस के जवाब में विनोद लॉयन (@vinodfex) ने ट्वीट किया— 'जी हां, क्योंकि चीनियों को पाकिस्तानी दुल्हनें सस्ते में मिल जाती हैं, इससे हमें जलन होती है.' उत्कर्ष नील (@iUtkrshNeil) ने लिखा— "हां, हां... भारत को पाकिस्तान और चीन के 'परजीवी' संबंधों से ईर्ष्या है, क्योंकि आने वाले कुछ वर्षों में पाकिस्तान अस्तित्व में नहीं रहेगा".
शिनवारी को रिप्लाई करते हुए पीके (@NefoliPK) ने लिखा— "चीन की जीडीपी 17.70 ट्रिलियन डॉलर है, जबकि पाकिस्तान को आईएमएफ को 170 बिलियन डॉलर का भुगतान करना होगा. यदि चीन वास्तव में खुद को पाकिस्तान का दोस्त मानता है, तो कोई भी ये सवाल कर सकता है कि चीन इतनी छोटी राशि में योगदान क्यों नहीं करता."
एक भारतीय ने ट्वीट किया, "भारत को जरा भी जलन नहीं होती. भारत केवल अपनी चिंताओं पर ध्यान देता है और ये किसी भी देश के लिए सही बात है."
यह भी पढ़ें: इस पाकिस्तानी ने कहा- 'इंशाअल्लाह हिंदुस्तान जल्द बनेगा इस्लामिक देश..', जानें फिर कैसे मिला जवाब