पाकिस्तान को लेकर डगमगाया चीन का भरोसा, जानिए इस्लामाबाद क्यों पहुंचे चीनी सेना प्रमुख?
Terrorist attacks in Pakistan: चीन के सेना प्रमुख झांग योशिया ने पाकिस्तान में चीनी नागरिकों को निशाना बनाकर हमले की बात को उठाया. वहीं, इसका रोकथाम के लिए पाकिस्तान की ओर से उठाए कदमो की जानकारी ली.
Pakistan-China Relations : पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान में चीनी नागरिकों और कर्मचारियों को निशाना बनाकर कई आतंकवादी हमले किए जा चुके हैं. हाल ही में पाकिस्तान के बलूचिस्तान औऱ सिंध प्रांत में भी चीनी नागरिकों को निशाना बनाकर हमले हुए हैं, जिससे कि अब चीन पर परेशान हो चुका है और चीन ने पाकिस्तान के सामने अपने नागरिकों की रक्षा के लिए अपनी सेना की भेजने की मांग कर रहा है.
जिसपर पाकिस्तान ने इनकार कर दिया और जिसे चीन के साथ भरोसे की कमी के तौर पर देखा जा रहा है. इसी बीच बुधवार (27 नवंबर) को चीनी सेना के प्रमुख जनरल झांग योशिया एक बड़े प्रतिनिधिमंडल के साथ इस्लामाबाद पहुंच गए.
पाकिस्तानी सेना प्रमुख के साथ की बातचीत
इस्लामाबाद पहुंचकर चीन के सेना प्रमुख झांग योशिया ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर के साथ वार्ता की. पाकिस्तानी सेना की प्रचार यूनिट ISPR की ओर से जारी बयान में बताया गया कि दोनों देशों के सेना प्रमुखों के बीच क्षेत्रीय सुरक्षा, स्थिरता और आपसी रक्षा सहयोगी बढ़ाने को लेकर बातचीत हुई. लाइव हिंदुस्तान के अनुसार, पाकिस्तानी सूत्रों का कहना है कि जनरल झांग ने पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ चल रहे अभियानों को लेकर चर्चा की. विशेषकर उन्होंने चीनी नागरिकों पर हुए हमलों को लेकर चिंता जताई और पूछा कि इसका समाधान कैसे लगाया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है क चीन अपने नागरिकों की सुरक्षा को अपने हाथ में लेने की मांग कर रहा है.
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
इस पर पाकिस्तान का कहना है कि सुरक्षा पर चर्चा के साथ ही संप्रभुता को लेकर भी बात की गई. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता में अफगानिस्तान के क्षेत्र में भारत की भूमिका को लेकर भी बातचीत हुई. दोनों देशों के सेना प्रमुखों ने अफगानिस्तान में सक्रिय आतंकवादी संगठनों को लेकर भी चर्चा की गई.
पाकिस्तान-चीन की सेना कर रही सैन्य अभ्यास
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान और चीन की सेना का इन दिनों सैन्य अभ्यास चल रहा है. दोनों देशों की सेना का यह अभ्यास पाकिस्तान में ही हो रहा है, जो कि दिसंबर के मध्य तक चलेगी.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में बैठे 13 आतंकियों पर बड़ा एक्शन, NIA कोर्ट ने 7 संपत्तियां कुर्क करने का दिया आदेश