Chines Nationals Shoot In Pakistan: पाकिस्तान के मशहूर शहर कराची (Karachi) में चीनी नागरिकों (Chines Nationals) पर अज्ञात हमलावरों द्वारा हमला किए जाने की घटना सामने आई है. इस हमले में एक चीनी नागरिक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं. घायलों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं. चीनी नागरिकों पर हमले की यह घटना कराची शहर के सदर इलाके का बताई जा रही है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक चीनी नागरिक के शव को कब्जे में ले लिया है और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.
कराची में चीनी नागरिकों पर हमला
चीनी नागरिकों पर यह जानलेवा हमला बुधवार 28 सिंतबर को उस समय किया गया जब वह कराची शहर में स्थित एक क्लिनिक पर मौजूद थे. तभी अज्ञात हमलावरों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग (Firing) कर दी. जिसमें एक चीनी नागरिक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस बात की पुष्टि कि जिन लोगों पर हमला किया गया है वो तीनों चीनी नागरिक थे.
घायलों की हालत नाजुक
वहीं, अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि गोली से जख्मी एक व्यक्ति को डॉ रूथ पफौ सिविल अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था. डॉ. सैयद ने बताया कि घायल एक पुरुष और एक महिला को जिन्ना पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल सेंटर ले जाया गया. डॉक्टर ने कहा कि दोनों घायल विदेशियों की हालत गंभीर है, क्योंकि उनके पेट में गोली लगी है.
पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर इस प्रकार से गोलियों से हमला करने की घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया है. इस बीच, सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह (Murad Ali Shah) ने हत्या का संज्ञान लिया है. सीएम ने कराची के एडिशनल आईजीपी (IGP) से इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. आधिकारिक बयान के अनुसार, शाह ने हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी का भी आदेश दिया और कहा कि ऐसी घटनाएं सहनीय नहीं हैं.
पाकिस्तान में पहले भी हुई हत्याएं
कराची में चीनी नागरिकों की हत्या का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी अप्रैल के महीने में पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी के कनफ़्यूशियस सेंटर में एक आत्मघाती हमले में तीन चीनी शिक्षकों की हत्या कर दी गई थी. पिछले साल ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में बम धमाके में दस चीनी नागरिकों की मौत हो गई थी. एक अन्य घटना मे कराची में चीनी नागरिकों की गाड़ी पर गोलियां बरसाई गई.
DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को मिली सौगात, 4 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता