भारत के कदम के बाद पाक का दावा- भारतीय वायुसेना का सिर्फ 1 विमान गया सीमा पार
मंगलवार सुबह भारतीय लड़ाकू विमानों के नियंत्रण रेखा पार जाने की खबर सबसे पहले देने वाले इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिर गफूर ने भारतीय दावों का जवाब देने के लिए शाम को संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया.
नई दिल्ली: पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को कहा कि भारतीय वायु सेना के विमानों के मुजफ्फराबाद सेक्टर में नियंत्रण रेखा पार करने से पहले, सियालकोट-लाहौर और ओकारा-बहावलपुर क्षेत्रों में सीमा पर पहुंचीं दो और टीमें वहां निगरानी कर रही पाकिस्तानी वायुसेना की जवाबी कार्रवाई के बाद वहीं से लौट गईं.
मंगलवार सुबह भारतीय लड़ाकू विमानों के नियंत्रण रेखा पार जाने की खबर सबसे पहले देने वाले इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिर गफूर ने भारतीय दावों का जवाब देने के लिए शाम को संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया.
जवाबी कार्रवाई से सामान्य इनकार के अलावा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को संसद के संयुक्त सत्र के बाद परमाणु कमान प्राधिकरण की बैठक बुलाई है. अचानक प्रतिक्रिया देने के सवाल पर पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि भारतीय वायुसेना की घुसपैठ को प्रभावी ढंग से रोका गया.
भारत ने जहां इस अभियान की विस्तृत जानकारी नहीं दी है, वहीं मेजर जनरल गफूर ने भारतीय मीडिया के उन दावों को खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया था कि भारतीय वायुसेना के विमान पाकिस्तानी क्षेत्र में 20 मिनट तक रहे.
उन्होंने दावा किया कि मुजफ्फराबाद में नियंत्रण रेखा पार करने वाली भारतीय वायुसेना के विमानों की टीम सीमा पर पहुंचने वाली टीमों में सबसे मजबूत थी. इसे तंगधार मार्ग पर रोका गया और यह लड़ाई मुश्किल से 4-5 मिनट चली. अधिकारी ने हालांकि माना कि भारतीय लड़ाकू विमानों ने चार बम गिराए जो खैबर पख्तूनख्वा के बालकोट में गिरे.
बौखलाया पाक लगातार कर रहा गोलीबारी पुलवामा आतंकी हमले का जवाब मिलने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और वह लगातार नियंत्रण रेखा (LoC) पर गोलीबारी कर रहा है. पाकिस्तानी रेंजर्स सुबह से बारामूला के कमलकोट उरी, पुंछ, राजौरी, अखनूर समेत 12 से 15 जगहों पर भारी हथियारों से गोलीबारी कर रहे हैं. कुछ इलाकों में कल शाम को गोलीबारी शुरू हुई थी.
भारतीय सेना भी पाकिस्तानी रेंजर्स के हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. एक रक्षा अधिकारी के मुताबिक, भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पांच पाकिस्तानी रेंजर्स की चौकियों को गंभीर नुकसान पहुंचा है. और (राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा से लगे क्षेत्र में) पाकिस्तानी सेना के कई जवान हताहत हुए हैं.
उन्होंने कहा कि शाम साढे छह बजे के बाद पाकिस्तानी सेना ने हताशा के कारण नियंत्रण रेखा पर भारी हथियारों से गोलाबारी करके बिना उकसावे वाला संघर्षविराम उल्लंघन किया. पाकिस्तानी सैनिकों को ग्रामीणों को मानव कवच के रूप में इस्तेमाल करते हुए आम नागरिकों के घरों से मोर्टार और मिसाइलें दागते हुए भी देखा गया.
पाकिस्तानी गोलीबारी की वजह से लोगों में डर का माहौल है. स्थानीय लोग रातभर खौफ में समय काटे. एक ने कहा कि हम घरों से भाग रहे हैं, बच्चे डरे हैं. काफी देर से गोलीबारी हो रही है. हम छिपने की जगह खोज रहे हैं.
सेना के पीआरओ ने कहा कि हालांकि, भारतीय सेना ने आम नागरिकों की बस्तियों से अलग पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाया. इसके कारण ‘बड़ी संख्या में’ पाकिस्तानी सैनिक हताहत हुए. दोनों तरफ से गोलीबारी में भारतीय सेना के पांच सैनिकों को मामूली चोटें आई हैं. इनमें से दो को इलाज के लिए सेना के अस्पताल ले जाया गया है. उनकी स्थिति स्थिर है.
आपको बता दें कि भारत ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े शिविर को तबाह कर दिया जिसमें लगभग 350 आतंकवादी और उनके प्रशिक्षक मारे गए. पाकिस्तान ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद इन आतंकवादियों को उनकी सुरक्षा के लिए इस शिविर में भेजा था.
विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि शिविर बालाकोट में स्थित था, लेकिन उन्होंने इसके बारे में कोई ब्योरा नहीं दिया. सूत्रों ने कहा कि संदर्भ पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत स्थित शहर का था जो नियंत्रण रेखा से करीब 80 किलोमीटर दूर और ऐबटाबाद के नजदीक स्थित है जहां अमेरिकी बलों ने अलकायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन को ढेर किया था.
सर्वदलीय बैठक में नेताओं ने वायुसेना को बधाई दी, आतंकवाद के खिलाफ प्रकट की एकजुटता
गोखले ने इस बारे में भी ब्योरा नहीं दिया कि हमले किस तरह किए गए, लेकिन सूत्रों ने बताया कि बम गिराने के लिए मिराज 2000 जेट विमानों के बेड़े का इस्तेमाल किया गया जिनमें अन्य विमान भी शामिल थे. वर्ष 1971 के युद्ध के बाद यह पहली बार है जब भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी हवाई शक्ति का इस्तेमाल किया है.
ये भी देखें
सुपर 6: LOC पर पाकिस्तान ने शुरू की भारी गोलीबारी