इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में हिंसा के दौरान आठ लोगों के मारे की घटना की निंदा की और उपचुनाव को ‘ढोंग’ करार दिया.

पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘सरताज अजीज नकली भारतीय संसदीय चुनावों के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर भारतीय सेना की ‘गोलीबारी’ में आठ युवकों के मारे जाने की घटना की निंदा करते हैं, इसमें 12वीं कक्षा का एक छात्र भी शामिल है.’’

बयान में कहा गया है कि भारत कश्मीर के लोगों के ‘मूलभूत मानवाधिकारों को नकार रहा है.’ बताते चलें कि इस चुनाव में सात प्रतिशत से भी कम वोटिंग हुई है और बीते 30 सालों में सबसे कम वोट पड़ने का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.