Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान पिछले लंबे वक्त से गंभीर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है. महंगाई चरम पर है. गरीबी और भूखमरी से देश के लोग बेहाल हैं. हाल ही में आई बाढ़ ने तो बड़ी आबादी को प्रभावित करते हुए दाने दाने को मोहताज कर दिया. देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) लगभग खत्म होने की कगार पर है. टीटीपी ने पाकिस्तान सरकार के नाक में दम किया हुआ है. साथ ही पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों पर हनी ट्रैप (Honey Trap) के गंभीर आरोप लगने से देश में सियासी भूचाल की स्थति है.


पाकिस्तान में महंगाई, गरबी और भूखमरी के बीच देश की अर्थव्यवस्था (Pakistan Economy) पूरी तरह से पटरी से उतर गई है. देश को फिर से पटरी पर लाने के लिए कम से कम 35-36 अरब डॉलर की जरुरत है.


पाकिस्तान में आर्थिक बदहाली


पाकिस्तान बुरी तरह से कर्ज में डूब चुका है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल 2021 में पाकिस्तान का कुल कर्ज 90 अरब डॉलर से अधिक पहुंच गया . साल 2022 के अप्रैल महीने में विश्व बैंक की एक रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान की करीब 34 फीसदी आबादी केवल 3.2 डॉलर यानि 588 पाकिस्तानी रुपये प्रतिदिन की आय पर अपना जीवन जीने को मजबूर है. महंगाई चरम पर होने की वजह से निम्न आय वर्ग के लोग अपनी कुल इनकम का करीब 50 फीसदी हिस्सा खाने-पीने पर खर्च करते हैं. कई शहरों में रसोई गैस की भारी किल्लत है.


बिजली बचाने के लिए मार्केट जल्द होंगे बंद


आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान ने मंगलवार को ऊर्जा बचाने के उपायों की घोषणा की थी. इसके तहत मार्केट और मैरिज हॉल को जल्द बंद करना शामिल है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया को बताया था कि मार्केट को रात 8.30 बजे तक बंद कर दिया जाएगा. वहीं, मैरिज हॉल भी 10 बजे तक बंद कर दिए जाएंगे. सरकार का दावा है कि इससे 60 अरब रुपये की बचत होगी.


TTP ने किया नाक में दम


आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने शहबाज शरीफ सरकार को सरेआम धमकी दी है. टीटीपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर पाकिस्तान सरकार को चेतावनी दी थी कि हम आ रहे हैं. पाकिस्तान में TTP पर प्रतिबंध है. पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार का आरोप है कि अफगानिस्तान TTP आतंकियों को पनाह दे रहा है. पाकिस्तान की सरकार ने अफगानिस्तान में घुसकर इस आतंकी संगठन को खत्म करने की चेतावनी भी दी थी.


सैन्य अधिकारियों पर हनी ट्रैप के आरोप


पाकिस्तान में सैन्य अधिकारियों पर हनी ट्रैप के आरोप लगने के बाद सियासी भूचाल आ गया है. पाकिस्तान के रिटायर्ड सैन्य अधिकारी और पूर्व प्रवक्ता मेजर आदिल राजा ने सेना के बड़े अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि वे लोकप्रिय पाकिस्तानी अभिनेत्रियों और मॉडलों को ‘हनी ट्रैप’ के रूप में इस्तेमाल करते हैं. हालांकि उन्होंने किसी अभिनेत्री का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके खुलासे के बाद पाकिस्तानी अभिनेत्री सजल एली भड़क उठी थीं. 


आतंकियों को शरण देना वाला पाकिस्तान (Pakistan) मौजूदा वक्त में काफी बदहाल स्थिति में है. आर्थिक बदहाली के साथ ही पाकिस्तान में सियासी अराजकता की स्थिति बरकरार है. सरकार दूसरे देशों के आगे मदद के लिए हाथ फैला रही है. 


ये भी पढ़ें:


Iran Warns France: शार्ली हेब्दो में अयातुल्ला खामेनेई के कार्टून छपने पर ईरान आगबबूला, फ्रांस को दी अंजाम भुगतने की चेतावनी