कराची: मेडिकल साइंस के क्षेत्र में इमरान ख़ान के देश ने एक एतिहासिक कीर्तिमान रचा है. पाकिस्तान में पहली बार एक महिला मरीज की सफल रोबोटिक सर्जरी की गई. यह सर्जरी कराची के एक अस्पताल में हुई. द डॉन न्यूज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक हिस्टरेक्टोमी नाम की ये सर्जरी शनिवार को हुई. ये सर्जरी कराची के सिविल हास्पिटल में तीन दिनों की अंतर्राष्ट्रीय मल्टीपल रोबोटिक सर्जरी वर्कशॉप के आखिरी दिन की गई.


बलूचिस्तान की रहने वाली महिला को लगातार ख़ून का बहाव होता था. इस रोबोटिक सर्जरी के जरिए 55 साल की महिला के गर्भाशय को काट कर निकाल दिया गया. अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक उसे 24 घंटे बाद छुट्टी दे दी जाएगी. किंग्स कॉलेज लंदन और सेंट थामस हॉस्पिटल्स लंदन के रोबोटिक सर्जन की टीम ने सहयोग देने वालों की एक टीम के साथ सर्जरी को अंजाम दिया. चिकित्सा विशेषज्ञों ने इस सफल सर्जरी को पाकिस्तान में रोबोटिक सर्जरी के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता बताया है, खासतौर से स्त्री रोग के क्षेत्र में.


आपको बता दें कि पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था तार-तार हो चुकी है. चीन, सऊदी अरब और यूएई जैसे देशों से भारी आर्थिक मदद मिलने के बाद भी बेलआउट के लिए भारत का ये पड़ोसी मुल्क इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है. लेकिन चीनी निवेश को लेकर पारदर्शिता नहीं होने की वजह से इस ये फंड नहीं मिल पा रहा. ऐसे में हर क्षेत्र में जूझ रहे इस देश की लिए विज्ञान के क्षेत्र में ऐसी उपलब्धि छोटी ही सही लेकिन सकारात्मकता भरने वाली है.


ये भी देखें


Kumbh Mela 2019: प्रयागराज कुंभ में आज पौष पूर्णिमा का विशेष स्नान