Pakistan Congo Virus Death: पाकिस्तान पहले से ही आर्थिक तंगी की मार झेल रहा. इसी बीच पाकिस्तान (Pakistan) से एक बेहद ही बुरी खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान के कराची और क्वेटा में कांगो वायरस (Congo Virus) से रविवार (7 मई) को दो मौतों की सूचना मिली है. इसके बाद सरकार ने स्वास्थ्य अधिकारियों को चेतावनी जारी कर दी है.


पाकिस्तानी स्वास्थ्य अधिकारियों के रिपोर्ट के अनुसार कांगो वायरस से पहली मौत 20 वर्षीय गर्भवती अफगान महिला की हुई. अफगान महिला का नाम गुल नाज है. उसमें वायरस के लक्षण पाए गए थे, जिसके बाद उसे क्वेटा के फातिमा जिन्ना चेस्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. अफगानी महिला के मुंह और नाक से खून बह रहा था. महिला के खून के नमूने को लेबोरेटरी में भेजा गया, जिसे  कांगो वायरस से मौत होने का पता चला.
 
पिछले 10 दिनों में कांगो वायरस की तीसरी घटना
क्वेटा के फातिमा जिन्ना चेस्ट हॉस्पिटल में काम करने वाले डॉक्टर जुबैर अहमद ने पाकिस्तानी अखबार डॉन को बताया कि अफगान महिला बच नहीं सकी. उसकी मौत रविवार (7 मई) की सुबह ही हो गई थी. डॉक्टर जुबैर अहमद ने पुष्टि की कि पिछले 10 दिनों में कांगो वायरस से मरने की ये तीसरी घटना है. वहीं पिछले चार महीनों में, कांगो वायरस से चार लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि सभी मरीज अफगानिस्तान गए थे.
 
कराची में भी कांगो वायरस का मामला
पाकिस्तान में क्वेटा के अलावा कराची में भी कांगो वायरस से एक मरीज की मौत का मामला सामने आया है. काराची के सिंध स्वास्थ्य विभाग ने कराची में 28 साल के एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है. मरने वाला व्यक्ति लियाकताबाद का रहने वाला बताया जा रहा है. उसका नाम मोहम्मद आदिल है, जो एक मांस विक्रेता था. पीड़ित को शुरुआत में सिरदर्द और बुखार की शिकायत हुई, इसके दो दिन बाद उसकी परेशानी और बढ़ गई, जिसके बाद उसे एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.


पीड़ित व्यक्ति का हॉस्पिटल में एक दिन तक इलाज चला. इस दौरान उसके मुंह और नाक से खून बहने का सिलसिला चलता रहा. हॉस्पिटल के अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में मरीज का डेंगू और मलेरिया का टेस्ट किया गया, जो नेगेटिव आए. हालांकि, मरीज की मौत 4 मई को हो गई.


ये भी पढ़ें:पाकिस्तान में बढ़ रहा आतंकी मूवमेंट! PoK में BAT एक्टिव, राजौरी में आतंकियों को दिए हथियार