(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पाकिस्तान में 15 दिन की बेटी को किया जिंदा दफन, 13 साल की बच्ची को पीट-पीट कर कर दिया अधमरा
Pakistan Crime: पाकिस्तान से दो खौफनाक घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें एक 15 दिन की नवजात बच्ची को जिंदा दफन करने का मामला सामने आया है. वहीं एक 13 साल की बच्ची को कड़ी यातना दी गई है.
Pakistan Crime: पाकिस्तान से एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने 15 दिन की अपनी ही बेटी को जिंदा दफना दिया. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह भयावह और जघन्य अपराध पाकिस्तान के थारूशाह कारित में किया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तैय्यब नाम के शख्स ने अपने जघन्य कृत्य को कबूल कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी शख्स ने बताया कि वह उसकी बेटी जन्म के समय से ही बीमार थी. आर्थिक तंगी की वजह से वह बेटी का इलाज नहीं करा पा रहा था, जिसकी वजह से उसने दफन करने का फैसला किया. आरोपी पिता तैय्यब ने नवजात बच्ची को दफन करने से पहले उसे एक बोरे में बंद करने की बात स्वीकार की है. तैय्यब के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है. एआरवाई न्यूज ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि अदालत के निर्देश पर बच्चे की कब्र को खोदा जाएगा. शव को बाहर निकालने के बाद पोस्टमॉर्टम हाउस भेजा जाएगा और फोरेंसिक टीम जांच करेगी.
पाकिस्तान में बच्ची को नंगा करके पीटा गया
ऊपर की घटना के अलावा लाहौर के डिफेंस बी क्षेत्र में भी एक अन्य खौफनाक घटना कारित की गई, जहां पति-पत्नी ने मिलकर एक 13 वर्षीय बच्ची को नंगा करके पीटा है. यह बच्ची आरोपी दंपति के यहां घरेलू काम करती थी. बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी हसाम के खिलाफ केस दर्ज करके उसको हिरासत में ले लिया है, जबकि उसकी पत्नी फरार हो गई है. पुलिस लगातार उसको पकड़ने का प्रयास कर रही है.
पुलिस ने दिया न्याय का भरोसा
एफआईआर के मुताबिक, तहरीम नाम की पीड़ित बच्ची को हसाम के यहां लगातार शारीरिक शोषण का सामना करना पड़ा. कथित तौर पर चोरी के संदेह में उसे नंगा करके पीटा गया. पीड़िता की मां ने आरोप बताया कि पिटाई के दौरान उसकी 13 साल की बेटी के हाथ और नाक में फ्रैक्चर हो गया है. कैंट के पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि तहरीम के खिलाफ निंदनीय कृत्यों को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. जिम्मेदार लोगों को जल्द ही न्याय के कटघरे खड़ा किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः NASA Research: नासा को पृथ्वी के वायुमंडल में दिखी रहस्यमई संरचनाएं, वैज्ञानिक पड़ताल में जुटे