Pakistan Notebandi: पाकिस्तान में आर्थिक बदहाली के बीच हुई नोटबंदी! 10 रुपये का पुराना नोट थमाने पर बस कंडक्टर ने प्रोफेसर का कर डाला ऐसा हाल
Pakistan Old Bank Note: पाकिस्तान में सिंध के एक प्रोफेसर ने बस कंडक्टर को पुराना नोट पकड़ाया तो बस ड्राइवर और कंडक्टर ने प्रोफेसर का बुरा हाल कर दिया. गौरतलब है कि पाकिस्तानी हुकूमत ने नोटबंदी की थी.
Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान में आर्थिक संकट के बीच नोटबंदी करना आवाम के लिए बहुत दुखदायी साबित हुआ है. यहां संघीय हुकूमत ने नोटबंदी कराई थी, जिसमें 10, 50, 100 और 1000 रुपये के नोट बदले गए थे. पाकिस्तान स्टेट बैंक (SBP) ने कहा था कि 31 दिसंबर 2022 के बाद पाकिस्तान में पुराने नोट को नहीं बदला जा सकेगा. इसके बाद पाकिस्तान में नए नोटों के लिए अफरा-तफरी मच गई. अब यहां सिंध प्रांत में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसके बारे में जानकर आप भी सिहर उठेंगे.
पाकिस्तान के कराची का मामला
जाहिर है कि पाकिस्तान में लोगों के पास पैसों की किल्लत है. ऐसे में यहां जब एक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने बस में सफर के दौरान कंडक्टर को 10 रुपये का 'पुराना नोट' दिया तो उसने लिया नहीं. दोनों में बहस हुई और फिर हाथापाई हो गई. उसके बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर ने प्रोफेसर को बुरी तरह पीटा. प्रोफेसर के होंठ फट गए और खून बहने लगा. प्रोफेसर ने उसी हालत में अपना एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
पीड़ित ने लाइव आकर बताई आपबीती
वीडियो में प्रोफेसर कहते नजर आ रहे हैं, ''सलाम वालेकुम.. मैं डॉक्टर आतिफ जमील. सिंध गवर्मेंट का मुलाजिम हूं. मैं अपनी दाउद यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर हूं. और सिंध बस सर्विस से सफर कर रहा था. मेरे को बस में ड्राइवर और कंडक्टर ने बहुत बुरी तरह से पीटा है. मारा है मुझे. मेरी हालात आप देख सकते हैं. मेरे साथ ये बहुत ज्यादती हुई है.''
इसके बाद प्रोफेसर ने पाकिस्तानी सरकार से आरोपी बस ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. उसने कहा, ''मैं सिंध गवर्मेंट का टैक्सपेयर हूं. मेरी वजीरेआला साहब से गुजारिश है कि मेरी मदद की जाए. और इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.'' उसने अपने होंठ दिखाते हुए आगे कहा, ''ड्राइवर और कंडक्टर दोनों मुझ निहत्थे से लड़े हैं. गालियां बकी हैं..मुक्के मारे हैं. मैं मदद की अपील करता हूं.''
Already gave directions to the Secretry Transport for independent inquiry. I can give assurance on behalf of the sindh government that justice will prevail. https://t.co/UakIQzH5oD
— Sharjeel Inam Memon (@sharjeelinam) February 7, 2023
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. घटना पर पाकिस्तानी सरकार के एक अधिकारी शरजील इनाम मेमन ने कहा कि इस मामले में ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी को स्वतंत्र जांच के निर्देश जारी किए गए हैं. मैं सिंध सरकार (Sindh Government) की ओर से आश्वासन दे सकता हूं कि न्याय की जीत होगी.
यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ ब्रिटेन में साजिश रच रहे पाकिस्तानी, सामने आई इस्लामी उग्रवाद की रिपोर्ट, खुली पाक की पोल