Pakistan: इमरान खान के 'दोस्त' फैज हमीद से करीबी पड़ी भारी! सेना के तीन पूर्व अधिकारी गिरफ्तार
Pakistani Former Army Personnel Custody: पाकिस्तान में पहली बार आईएसआई के पूर्व चीफ पर कार्रवाई हुई और उन्हें हिरासत में लिया गया. हाउसिंग सोसायटी के मामले में ये कार्रवाई की गई.
![Pakistan: इमरान खान के 'दोस्त' फैज हमीद से करीबी पड़ी भारी! सेना के तीन पूर्व अधिकारी गिरफ्तार Pakistan Crisis Three Retired Army Personnel In Military Custody Related To Case Against Former ISI Chief Faiz Hameed Says ISPR Pakistan: इमरान खान के 'दोस्त' फैज हमीद से करीबी पड़ी भारी! सेना के तीन पूर्व अधिकारी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/15/bae5956fae094d74a284c021a3902ea317237219416991006_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Army: आईएसआई के पूर्व चीफ फैज हमीद का कोर्ट मार्शल होने के बाद पाकिस्तान में अब सेना के तीन रिटायर्ड कर्मियों को हिरासत में लिया गया है. इन लोगों के खिलाफ ये कार्रवाई हाउसिंग सोसायटी वाले केस को लेकर की गई. इस बात की जानकारी इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने गुरुवार (15 अगस्त) को एक प्रेस रिलीज के जरिए दी.
बयान के मुताबिक, तीन सेवानिवृत्त अधिकारी सैन्य अनुशासन के प्रतिकूल कार्य के लिए सैन्य हिरासत में थे. सेना के मीडिया मामलों की शाखा ने कहा, "लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) फैज हमीद की एफजीसीएम कार्यवाही के संबंध में, तीन सेवानिवृत्त अधिकारी भी सैन्य अनुशासन के प्रतिकूल कार्यों के लिए सैन्य हिरासत में हैं. निहित राजनीतिक हितों के इशारे पर और उनकी मिलीभगत से अस्थिरता फैलाने के लिए कुछ सेवानिवृत्त अधिकारियों और उनके सहयोगियों के खिलाफ आगे की जांच जारी है."
आईएसआई के पूर्व चीफ को लिया गया हिरासत में
सेना ने सोमवार को एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए सेना अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में प्रमुख इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) एजेंसी के पूर्व चीफ जनरल हमीद की गिरफ्तारी की घोषणा की. डॉन न्यूज के एक सूत्र के मुताबिक, जनरल हमीद को रावलपिंडी से हिरासत में लिया गया, जब उन्हें एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने बैठक के लिए बुलाया था.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देकर की कार्रवाई
एक निजी हाउसिंग सोसायटी के मालिक की ओर से लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद उठाए गए इस कदम ने लंबे समय से चली आ रही इस धारणा को तोड़ दिया कि देश में जासूस प्रमुख अछूत हैं, जहां जनरलों का लंबे समय से अच्छा-खासा प्रभाव रहा है.
सेना ने पूर्व जासूस प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के नवंबर 2023 के निर्देश का हवाला दिया गया, जिसमें इस्लामाबाद के टॉप सिटी हाउसिंग सोसाइटी के मालिक कंवर मोइज़ खान को रक्षा मंत्रालय सहित प्रासंगिक चैनलों के माध्यम से जनरल हमीद के खिलाफ शिकायतों के निवारण की मांग करने का निर्देश दिया गया था.
ये भी पढ़ें: Tiranga Yatra Kashmir: कश्मीर में लहराया तिरंगा तो पाकिस्तान को लगी मिर्ची...जो कहा उसका वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)