Pakistan Terrorist Conspiracy: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के विभिन्न हिस्सों से आईएसआईएस, अल-कायदा और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के 11 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार (27 जनवरी) को यह जानकारी दी और दावा किया कि उसने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. 


इन आतंकवादियों में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का प्रमुख कमांडर मुहम्मद इजाज भी शामिल है, जिसने अफगानिस्तान में आतंकवाद का प्रशिक्षण लिया था. उसे लाहौर से लगभग 400 किलोमीटर दूर पंजाब के बहावलपुर जिले से पकड़ा गया. 


आतंक‍ियों ने रची थी पूरे प्रांत में तोड़फोड़ की साजिश


पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (CTD)ने कहा कि आतंकवादियों ने महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर पूरे प्रांत में तोड़फोड़ करने की साजिश रची थी. एक बयान में उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने इन 11 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर एक 'बड़ी आतंकी साजिश' को नाकाम कर दिया है. 


प्रतिबंधित सामग्री के साथ 11 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार 


विभाग के अनुसार, उसने आतंकवाद की किसी भी अप्रिय घटना से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए इस सप्ताह प्रांत के विभिन्न जिलों में 135 खुफिया अभियान चलाए. इस दौरान, 135 संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई और 11 संदिग्ध आतंकवादियों को हथियारों, विस्फोटकों तथा अन्य प्रतिबंधित सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया गया. 


सीटीडी ने इन शहरों से कीं ग‍िरफ्तार‍ियां 


आतंकवाद रोधी विभाग के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आतंकी दाएश (आईएसआईएस), अल-कायदा और टीटीपी से हैं. इन 11 संदिग्ध आतंकवादियों को सरगोधा, बहावलपुर, साहीवाल, झेलम, लाहौर, नरवाल, झंग, रावलपिंडी, फैसलाबाद और गुजरांवाला शहरों से गिरफ्तार किया गया. 


आतंकियों के खिलाफ 10 मामले दर्ज 


पुलिस ने आतंकियों के खिलाफ 10 मामले दर्ज कर उन्हें पूछताछ के लिए एक अज्ञात स्थान पर भेज दिया. आतंकियों के पास से विस्फोटक सामग्री, एक विस्फोटक जैकेट, दो आईईडी, 11 डेटोनेटर, प्रतिबंधित साहित्य और नकदी बरामद की गई है. 


यह भी पढ़ें: Protest in Gilgit: चुनाव से पहले पाकिस्तान पर डबल मार, गेहूं की बढ़ती कीमत और बिजली कटौती से मचा हाहाकार, सड़कों पर उतरे लोग