Pakistan Economy: पाकिस्तान के आर्थिक हालात पिछले 8 साल के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 7.8 अरब डॉलर तक गिर चुका है. पाकिस्तान की करेंसी भी भारी-भरकम गिरावट में है. वहां का एक रुपया डॉलर के मुकाबले 227.8 रुपये तक पहुंच चुका है. पिछले तीन महीने में पाकिस्तानी की करेंसी की वैल्यू में 10 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. 


भारत के करेंसी की बात करें तो यहां के एक रुपये की कीमत पाकिस्तानी रुपये के मुकाबले लगभग तीन गुनी है, जो 2.81 रुपये है. वहीं एक अमेरिकी डॉलर की कीमत भारतीय रुपये के मुकाबले 81.44 रुपये है. ये वैल्यू पाकिस्तानी करेंसी के मुकाबले लगभग 1 तिहाई है और पाकिस्तानी रुपये की कीमत भारत के मुकाबले डॉलर में 3 गुना ज्यादा है. उदाहरण के तौर पर अगर कोई पाकिस्तानी को 1 डॉलर का एक्सचेंज करवाना हो तो उसे 227 रुपये देने पड़ेंगे. वही किसी भारतीय को 1 डॉलर का एक्सचेंज करने के लिए मात्र 81 रुपये देने होंगे. 


पाक के पास भारत का आधा विदेशी मुद्रा भंडार 


भारत के मुकाबले पाकिस्तान का इकोनॉमिक कंडीशन बहुत ही ज्यादा खराब है. भारत दुनिया की पांचवां सबसे बड़ी इकोनॉमी है, वहीं पाकिस्तान का 42वां स्थान है. भारत की जीडीपी 3.46 ट्रिलियन डॉलर है और पाकिस्तान का मात्र 376 बिलियन डॉलर है. इस वक्त भारत के पास विदेशी मुद्रा भंडार 572 बिलियन डॉलर है, वहीं पाकिस्तान के पास मात्र 7.8 बिलियन डॉलर है. 


पाकिस्तान में सामानों का सरकारी रेट


पाकिस्तान में सरकारी रेट के अनुसार भी खाने के सामान कि कीमत आसमान छू रही है. 
समान/  प्रति किलोग्राम



  • गेहूं -      114

  • आटा   140

  • मैदा  135 

  • सूजी -    120 

  • चावल - 155 से 172 

  • सफेद चना -   200

  • मसूर की दाल 255 

  • चाय पत्ती -    1200

  • चीनी -    86 

  • दही  115 

  • ताजा दूध - 110 से 160 लीटर

  • खाने का तेल 488 लीटर

  • अंडे - 400 दर्जन


वही पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 224 रुपये है और गैस सिलेंडर की कीमत 3000 रुपये के करीब है. 


ये भी पढ़ें:China Covid: हॉन्ग कॉन्ग जाकर यह वैक्सीन लेने के लिए बेताब हुए चीनी, जानिए क्यों... इतने लोगों ने की पूछताछ