Zaid hamid Angry Over On Saudi Arab: भारत की महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने बीते दिनों सऊदी अरब का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने अन्य लोगों के साथ इस्लाम के दूसरे सबसे पवित्र शहर मदीना में देश के पहले गैर-मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था. इस पर पाकिस्तानी रक्षा विशेषज्ञ जैद हामिद सऊदी अरब पर भड़क गए.


उन्होंने स्मृति ईरानी का नाम लिए बिना सऊदी अरब पर भड़ास निकाली. उन्होंने वीडियो के माध्यम से कहा कि उन्हें बहुत गुस्सा आया, जब उन्होंने देखा कि सऊदी अरब ने हिंदू और पंजाबी लोगों को मदीना के मस्जिद अल-नबावी के पास मौजूद जगह का दौरा कराया.


जैद हामिद ने कहा कि गैर मुस्लिम लोगों को मदीना जाने की हिम्मत कैसे हुई. मुझे इस बात से बहुत तकलीफ हुई है. उन्होंने कहा कि मस्जिद अल-नबावी शरीफ सिर्फ सऊदी अरब के बाप की नहीं है. ये पूरे इस्लामिक कौम की है. मुझे हैरानी इस बात की है कि इस मामले पर पूरे मुस्लिम देश चुप क्यों है. किसी ने सऊदी अरब को चैलेंज क्यों नहीं किया. जैद हामिद से जुड़े इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पाकिस्तान अनटोल्ड नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. हालांकि, एबीपी न्यूज वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.






गैर-मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल पहुंचा मदीना
भारत से सऊदी अरब के मदीना पहुंच गैर-मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल में विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन समेत बीजेपी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे. इस पर जैद हामिद ने बिना किसी का नाम लिए हिंदू और गैर-मुस्लिम शब्दों का इस्तेमाल कर सऊदी अरब पर निशाना साधा.


जैद हामिद ने हिंदुस्तान पर की बयानबाजी 
ये पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तान के ISI के करीबी माने जाने वाले जैद हामिद ने हिंदुओं को लेकर धर्म के नाम पर बयान दिया है. इससे पहले भी उन्होंने हिंदुस्तान पर जहर उगलने का काम किया है. उन्होंने एक बार भारत पर परमाणु बम से हमला करने की धमकी दी थी. पाकिस्तान की गिरती अर्थव्यवस्था पर भी उन्होंने अजीबो-गरीब सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि हमें अपनी परमाणु तकनीक दूसरे मुल्कों को बेचनी चाहिए, जिससे हमें अरबो का फायदा हो सके.


ये भी पढ़ें:Taiwan Election: चीन की धमकियों के बीच ताइवान में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू, 2 करोड़ लोग चुनेंगे अपना नेता