Pakistan Zaid Hamid On Iran: ईरान ने मंगलवार (16 जनवरी) को पाकिस्तान में आतंकवादी समूह जैश अल-अदल के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया था. इस हमले के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई थी. पाकिस्तान ने आरोप लगाते हुए कहा था कि इस हमले में 2 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 3 लोग घायल हुए. हालांकि इस हमले के बाद पाकिस्तान ने भी 18 जनवरी को ईरान पर एयर स्ट्राइक किया था. इस हमले में 9 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद दोनों देशों के रिश्ते में कड़वाहट हो गई.


ईरान के पाकिस्तान पर हमले करने के बाद पाकिस्तान के रक्षा विशेषज्ञ और भारत पर जहरीली बयानबाजी करने वाले जैद हामिद ने ईरान को धमकी दी. उन्होंने कहा कि ईरान का पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करना एक बेवकूफी थी. हम उनकी हालत गाजा की तरह कर देंगे. ईरान में काफी कमी है. उनके देश में गद्दार भरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि ईरान को हक नहीं है कि वो हम पर हमले करें.






ईरान हमारी बराबरी नहीं कर सकता- जैद हामिद
पाकिस्तान के जैद हामिद ने कहा कि ईरान चाहे कितनी भी बड़ी-बड़ी बातें कर ले वो हमारी बराबरी कभी नहीं कर सकता है. वो हमारे लिए खतरा नहीं है. वो क्या चाहते हैं कि हम उनकी हालत फिलिस्तीनियों जैसी कर दे. पाकिस्तान में जो भी दहशतगर्दी है वो ईरान से आती है. ईरान ने पाकिस्तान पर हमला कर हिम्मत की है. वो खुद को कितना भी डिफेंड कर ले हम उनको माफ नहीं करेंगे. इस तरह के बयान से जुड़ा एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पाकिस्तान अनटोल्ड नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. हालांकि, वीडियो को लेकर एबीपी पुष्टि नहीं करता है.


 ये भी पढ़ें:Pakistan On Shoaib Malik: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने की शादी तो निराश हुआ पाकिस्तान, कहा-' ऐसा नहीं होना चाहिए, क्योंकि लोग पहले...'