Watch: महिला सांसदों को लेकर विवादित बयान देकर बुरा फंसे पाकिस्तान के रक्षा मंत्री, हो रही कड़ी आलोचना
khawaja Asif Controversial Statement: नेशनल असेंबली के एक सत्र के दौरान पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने विपक्षी महिला सांसदों को लेकर विवादित बयान दिया है, जिसकी चौतरफा आलोचना हो रही है.
Viral Video: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने विपक्षी महिला सांसदों को लेकर विवादित बयान दिया है, जिसके लिए उनकी चौतरफा आलोचना हो रही है. दरअसल, ख्वाजा आसिफ ने विपक्षी महिला सांसदों के खिलाफ लैंगिक टिप्पणी की है, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं.
दरअसल, मंगलवार को नेशनल असेंबली के एक सत्र के दौरान आसिफ ने अपने सम्बोधन में पीटीआई की महिला सदस्यों को खंडहर कहा. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि महिला पीटीआई सदस्य बचे हुए अपशिष्ट हैं. पीटीआई का कचरा बचा हुआ है जिसे साफ करने की जरूरत है.
उनके इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया. रक्षा मंत्री के इस बयान पर महिला अधिकार कार्यकर्ताओं और समूहों में गुस्सा है.तमाम समूह सार्वजनिक तौर पर माफी की मांग कर रहे हैं.
महिलाओं की तरफ इशारा कर दिया बयान
अपने सम्बोधन के दौरान ख्वाजा आसिफ ने उन बेंचों की ओर इशारा करते हुए महिला सांसदों को इमरान के अवशेष और खंडहर कहा, जहां पीटीआई सदस्य बैठे थे. उन्होंने कहा कि यह पीटीआई प्रमुख द्वारा छोड़ा गया कचरा है, जिसे साफ करना होगा. उनके इस बयान पर बवाल हो गया और पीटीआई महिला सांसद अपनी सीटों से उठ गईं और मांग की कि रक्षा मंत्री अपने शब्द वापस लें. हालांकि, बढ़ते विरोध से बेपरवाह रक्षा मंत्री ने कहा कि उनमें (इमरान) आज अदालतों में पेश होने की हिम्मत नहीं है.
ایسا اخلاق سے گرا ہوا شخص ہے جو متعدد بار اسمبلی کے فلور پر خواتین کے بارے اخلاقیات سے گری ہوئی بدزبانی کرچکا ہے پہلے بھی اس نے شیری مزاری سے متعلق گھٹیا گفتگو اس اسمبلی کے فلور پر کی تھی یہ وہی ہی شخص جو امریکہ میں ایک فورم پر ویسٹرن لباس پہن کر اپنے آپکو لبرل کہہ رہا تھا اور… pic.twitter.com/L4bB0xMY6X
— Farrukh Habib (@FarrukhHabibISF) July 25, 2023
पूर्व विदेश मंत्री ने की आलोचना
पीटीआई के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने देश के रक्षा मंत्री की लैंगिक टिप्पणी को शर्मनाक बताया है. उन्होंने आगे कहा कि यह कोई पहली बार की घटना नहीं है, इससे पहले भी ख्वाजा आसिफ और पीएमएलएन ने महिलाओं के खिलाफ शर्मनाक बयान देने का काम किया है. सीनेटर ज़र्का सुहरवर्दी तैमूर ने कहा कि किसी का नैतिक चरित्र और आचरण लोगों को अलग करता है. मैं ऐसे वरिष्ठ राजनेता द्वारा इस्तेमाल की जा रही भाषा से चिंतित हूं. मैंने अपने घर में ऐसे शब्द कभी नहीं सुने.
ये भी पढ़ें: Singapore Death Penalty: सिंगापुर में 20 साल बाद किसी महिला को दी जाएगी फांसी, जानें उसका जुर्म