एलन मस्क पर भड़के पाकिस्तानी सांसद, दे दी चेतावनी, कहा- ‘पहले माफी मांगो, तभी अप्रूवल पर बात बढ़ेगी आगे’
Pakistan MP on Elon Musk : AFP के मुताबिक, पाकिस्तानी सांसदों ने स्टारलिंक को रेगुलेटरी अप्रूवल देने से पहले कथित तौर पर पाकिस्तान विरोधी टिप्पणी को लेकर एलन मस्क से माफी की मांग की है.
![एलन मस्क पर भड़के पाकिस्तानी सांसद, दे दी चेतावनी, कहा- ‘पहले माफी मांगो, तभी अप्रूवल पर बात बढ़ेगी आगे’ pakistan demands apology from elon musk over pakistani grooming gangs remarks एलन मस्क पर भड़के पाकिस्तानी सांसद, दे दी चेतावनी, कहा- ‘पहले माफी मांगो, तभी अप्रूवल पर बात बढ़ेगी आगे’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/27/d9612335d4218db3dc3d7051759b480d17379558513021126_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistani MP against Elon Musk : टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क के साथ बीते दिनों पाकिस्तानी सरकार ने नई रार शुरू कर दी है. पाकिस्तान ने एलन मस्क पर पाक के खिलाफ बयान देकर प्रोपेगैंडा चलाने का आरोप लगाया है. पाकिस्तान सांसदों ने एलन मस्क से माफी की मांग की है. दरअसल, एलन मस्क की सैटेलाइट कंपनी स्टारलिंक ने पाकिस्तान में इंटरनेट सर्विस शुरू करने के लिए रेगुलेटरी लाइसेंस के लिए आवेदन दिया था. हालांकि, पाकिस्तान सरकार से अब तक इसे मंजूरी नहीं मिली है.
स्टारलिंक के लिए पाकिस्तान से लाइसेंस चाहते हैं एलन मस्क
AFP की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी सांसदों ने स्टारलिंक को रेगुलेटरी अप्रूवल देने से पहले कथित तौर पर पाकिस्तान विरोधी टिप्पणी को लेकर एलन मस्क के माफी की मांग की है. पाकिस्तान में सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार की एक संसदीय समिति ने स्टारलिंक इंटरनेट सेवा के लिए एलन मस्क के आवेदन की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की थी.
संसदीय समिति की अध्यक्ष ने दिया बयान
संसदीय समिति की अध्यक्ष पलवाशा मोहम्मद जई खान ने एएफपी से कहा, “पाकिस्तान के कई सांसद एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए एक पोस्ट को लेकर नाराज हैं, जिसमें मस्क ने पाकिस्तान विरोधी बयान दिया था. इसके लिए पाक सांसदों ने एलन मस्क की कड़ी निंदा की है.”
एलन मस्क पर क्यों भड़क गए हैं पाकिस्तानी सांसद?
उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में एलन मस्क ने ब्रिटेन की सरकार पर पाकिस्तान ग्रूमिंग गैंग को लेकर हमले शुरू किए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटेन के रॉदरहैम में पाकिस्तानी मूल के लोगों पर 1997 से करीब 16 साल तक 1400 से अधिक बाल यौन शोषण के मामलों में आरोप लगा था. इसमें कई श्वेत लड़कियों को निशाना बनाया गया था.
वहीं, इस ग्रूमिंग गैंग को एशियन गैंग कहने पर भी खूब विवाद हुआ था. भारत में शिवसेना (उद्धव ठाकरे) पार्टी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस पर विरोध जताते हुए कहा था कि ये एशियन नहीं बल्कि पाकिस्तानी गैंग हैं. वहीं, एलन मस्क ने प्रियंका चतुर्वेदी के ट्वीट का समर्थन करते हुए ट्वीट में कहा, “सच” है.
ब्रिटेन का सच आया था सामने
पाकिस्तान सांसद एलन मस्क के इस पोस्ट को लेकर काफी नाराज हैं. हालांकि रेगुलेटरी अप्रूवल के लिए इस तरह की शर्त रखना पाकिस्तान की झुंझलाहट को भी दिखाता है. दरअसल, ब्रिटेन में पाकिस्तानियों की घिनौनी हरकतों का खुलासा तब हुआ, जब 2024 में मैनचेस्टर के मेयर एंडी बर्नहैम के नेतृत्व वाली कमेटी ने जांच में पाया था कि रोडशेल में बड़े पैमाने पर यौन शोषण किया जा रहा था. इस मामले में 9 दोषियों में से 8 पाकिस्तानी थे.
यह भी पढ़ेंः जस्टिन ट्रूडो की पार्टी की भारत से नफरत कम नहीं हो रही, अब सांसद चंद आर्या को पीएम रेस से निकाला बाहर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)