पाकिस्तान: महिला न्यूज एंकर के लिबास पर छिड़ी बहस, ट्रोल होने पर दिया करारा जवाब
पाकिस्तान में न्यूज एंकर के लिबास पर छिड़ी बहस ईद से थम नहीं रही है.लोग सवाल पूछ रहे हैं कि उन्हें न्यूज पढ़ने के लिए आखिर यही लिबास मिला.
![पाकिस्तान: महिला न्यूज एंकर के लिबास पर छिड़ी बहस, ट्रोल होने पर दिया करारा जवाब Pakistan: Discussion on dress of female news presenter continues पाकिस्तान: महिला न्यूज एंकर के लिबास पर छिड़ी बहस, ट्रोल होने पर दिया करारा जवाब](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/28150157/pjimage-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पाकिस्तान में एक महिला न्यूज एंकर के लिबास पर बहस छिड़ गई है. ईद के रोज लोगों का ध्यान उनके खबर पढ़ने से ज्यादा उसके लिबास पर रहा. न्यूज एंकर सामान्य दिनों की तरह टीवी पर खास तरह की तैयारी के साथ दिखाई दे रही थीं.
महिला न्यूज एंकर के लिबास पर छिड़ी बहस
जीएनएन की न्यूज एंकर नीलम असलम का लिबास पाकिस्तान में चर्चा का विषय बना हुआ है. ईद के रोज से शुरू हुई बहस थमने का नाम नहीं ले रही है. ईद के मौके पर एंकर ने चमकदार कपड़े के साथ माथे पर झूमर पहन रखा था. विरोधियों को ये बात नागवार गुजरी कि कराची प्लेन हादसे पर जब पूरा मुल्क सदमे में डूबा हुआ है ऐसे में एंकर का चमकीले लिबास में न्यूज पढ़ना लोगों की भावनाओं से मेल नहीं खाता. ट्विटर पर लोग उनके ऑनलाइन खबरें पढ़ने के स्क्रीनशॉट शेयर कर सवाल पूछ रहे हैं. पत्रकार नायला इनायत खान ने ट्वीट किया, “क्या ये न्यूज एंकर है या दुल्हन?”
Is she a news presenter or a bride? pic.twitter.com/dmzC3ywwOz
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) May 25, 2020
Yeh saniha e karachi ke BAAD ki Eid hai pic.twitter.com/Y5JOAUy5eF
— Tariq Mateen (@tariqmateen) May 24, 2020
विरोधियों को जवाब देने के लिए संभाला मोर्चा
हालांकि ऐसा नहीं है कि सभी लोग एंकर के विरोध में हैं. कुछ लोग उनके समर्थन में भी खड़े दिखाई दिए. उन्होंने ट्रोल करन वालों को जवाब दिया कि एंकर को निशाने पर लेना दरअसल उनके महिला होने की वजह से है. पत्रकार उमैर सोलंकी ने जवाब दिया, "मैंने तो ईद नहीं मनाई लेकिन जो पुरुष न्यूज एंकर को सादगी से ईद मनाने की सलाह दे रहे हैं क्या उनके घर की औरतों ने ईद पर नए कपड़े नहीं पहने? दोहरे रवैये की भी हद होती है."
میں نے تو عید ہی نہیں منائی لیکن جو مرد حضرات نیوز اینکرز کی تصاویر لگا کر طنز کر رہے ہیں کہ عید سادگی سے کیوں نہیں منائی کیا انکے گھر کی عورتوں نے نئے کپڑے نہیں بنوائے؟ منافقت کی بھی حد ہوتی ہے. صرف اینکروں کو نشانہ مت بنائیں تقریباً پوری قوم نے ہی عید سادگی سے نہیں منائی. https://t.co/yKIfpUqSGT
— Umair Solangi (@UmairSolangiPK) May 25, 2020
बात जब आगे बढ़ने लगी तो खुद एंकर को मोर्चा संभालना पड़ा. नीलम ने अपने लिबास पर सवाल उठानेवालों को करारा जवाब देने के लिए ट्वीट किया, "अगर मेरे बारे में बहस खत्म हो गई हो तो थोड़ा सा वक्त अपने घरवालों को भी दे दें. घरवाले भी अच्छे लोग हैं. उन्हें भी थोड़ा नोटिस कर लिया करें. ईद मुबारक."
To all the Haters ❤️ I love u all Mere discussions khatm ho gae hn tou Thora sa time apni families ko b dae daen wo b ache log hn unko b notice Kar liya Karen. Eid Mubarak ???? pic.twitter.com/ZPvvLLZ6V7
— Neelam Aslam (@NeelamAofficial) May 25, 2020
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)