Pakistani Elon Musk: पाकिस्तान में फ्रूट्स खरीदते दिखे 'एलन मस्क', तस्वीर हो रही वायरल
Pakistani Musk: वायरल मीम में एलन मस्क को एलन खान कह कर पुकारा जा रहा है. वो पिक्चर में पाकिस्तान के मार्केट में फल खरीदते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर मस्क को लेकर मीम बनाया जा रहा है.
![Pakistani Elon Musk: पाकिस्तान में फ्रूट्स खरीदते दिखे 'एलन मस्क', तस्वीर हो रही वायरल Pakistan duplicate twitter ceo elon musk walking around street for buying fruit photos goes viral Pakistani Elon Musk: पाकिस्तान में फ्रूट्स खरीदते दिखे 'एलन मस्क', तस्वीर हो रही वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/26/dad693f26bafcab912ad6354ec6af0dd1679826430964695_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistani Musk: एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं. उन्होंने पिछले ही साल ट्विटर को खरीदा है. इसके बाद से वो और भी तरह-तरह की चीजों को लेकर चर्चा में रहने लगे हैं. वहीं इस बार मस्क दुनिया के जिस कोने में चर्चित हुए हैं, वो कोई और नहीं बल्कि भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान है.
आज कल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक मीम वायरल हुआ. इसमें ट्विटर के मालिक एलन मस्क को सलवार कमीज में एक पाकिस्तानी नागरिक के रूप में दिखाया गया है. वो पाकिस्तान की सड़कों पर एक गरीब आदमी के रूप में घूमते हुए दिख रहे हैं.
एलन खान कह कर पुकारा जा रहा है
वायरल मीम में एलन मस्क को एलन खान कह कर पुकारा जा रहा है. वो पिक्चर में पाकिस्तान के मार्केट में फल खरीदते दिख रहे थे. वहीं पाकिस्तान में मौजूदा महंगाई और खाद्य और आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों ने लोगों को परेशान कर दिया है और कई लोग इन सामानों को खरीदने का बहिष्कार करना चाहते हैं. हालांकि, हमेशा की तरह हम ऐसी चीजों से खुशी निकालने का अपना तरीका ढूंढते हैं. इस बार लोग सोशल मीडिया पर मस्क को लेकर मीम बनाया जा रहा है.
Elon Musk after buying fruits for fruit Chaat in Pakistan pic.twitter.com/RQ7Rnhp7li
— Abeer Shykh 💚 (@Shykh_Beera15) March 25, 2023
कैप्शन के साथ पोस्ट किया
रमजान के पवित्र महीने में परिवारों में इफ्तार के लिए फ्रूट चाट खाना आम बात है. वहीं बढ़ती कीमतें लोगों के लिए चुनौती बनी हुई हैं. कई लोगों ने तस्वीर को कैप्शन के साथ पोस्ट किया कि पाकिस्तान में फ्रूट चाट के लिए फल खरीदने के बाद एलन मस्क. मस्क का ये मीम ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया. इस पर एक यूजर ने लिखा कि एलन मस्क पाकिस्तान में गरीबों के बीच में समय बिता रहे हैं. पाकिस्तान में महंगाई इस कदर है कि मस्क जैसे रईस ही अब खरीदारी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:Elon Musk: एलन मस्क ने ट्विटर कर्मचारियों को रात 2.30 बजे भेजा ईमेल, ऑफिस को लेकर जारी किया फरमान!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)