Pakistan Earthquake: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा सहित लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी में 6.5 तीव्रता के झटके हुए महसूस, 11 लोगों की हुई मौत, 160 घायल
Pakistan: पाकिस्तान में दो महिलाओं सहित 11 लोगों की मौत हो गई. साथ ही कई इमारतें ढह गईं. वहीं आपदा प्रबंधन अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहने को कहा गया है.
![Pakistan Earthquake: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा सहित लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी में 6.5 तीव्रता के झटके हुए महसूस, 11 लोगों की हुई मौत, 160 घायल Pakistan earthquake in Islamabad Rawalpindi 11 people died over one hundred injured KNOW LATEST UPDATE Pakistan Earthquake: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा सहित लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी में 6.5 तीव्रता के झटके हुए महसूस, 11 लोगों की हुई मौत, 160 घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/22/51501f8edeafef0e9d8025f6a7fa2f731679458666233124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Earthquake: पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में मंगलवार (21 मार्च) को उत्तर पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) में 6.5 तीव्रता का भूकंप आया. इस भूकंप में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई और 160 से अधिक लोग घायल हो गए. पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र था, जबकि इसकी गहराई 180 किलोमीटर थी.
आपको बता दे की भूकंप के झटके लाहौर (Lahore), इस्लामाबाद (Islamabad), रावलपिंडी (Rawalpindi), क्वेटा, पेशावर, कोहाट, लक्की मरवत और देश के अन्य इलाकों में महसूस किए गए. स्थानीय मीडिया ने बताया कि गुजरांवाला, गुजरात, सियालकोट, कोट मोमिन, मढ़ रांझा, चकवाल, कोहाट और गिलगित-बाल्टिस्तान इलाकों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. स्थानीय टीवी फुटेज में दिखाया गया है कि दहशत में लोग सड़कों पर निकल आए हैं.
11 लोगों की मौत हो गई
जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने कहा कि भूकंप में दो महिलाओं सहित 11 लोगों की मौत हो गई और 160 से अधिक लोग घायल हो गए, साथ ही कई इमारतें ढह गईं. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने बताया कि भूकंप के समय रावलपिंडी के बाजारों में भगदड़ की सूचना मिली थी.सरकारी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के मुताबिक प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने आपदा प्रबंधन अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहने को कहा है.
अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि संघीय स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर पटेल के निर्देश पर संघीय राजधानी के अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया. अंतरराष्ट्रीय भूकंपीय केंद्र के मुताबिक, पाकिस्तान के अलावा भारत, अफगानिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन और किर्गिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. पाकिस्तान में भूकंप आना आम बात है. इस साल जनवरी में इस्लामाबाद में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था. वहीं साल 2005 में देश में सबसे घातक भूकंप आया, जिसमें 74 हजार से अधिक लोग मारे गए.
सारे लोग घर से निकलकर भागने लगे
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक भूकंप का प्रभाव ऐसा था, जैसे झूले में बच्चे को खेलता हुए कोई झूला हिला रहा हो. घर के दरवाजे,खिड़कियां बहुत जोर-जोर से भूकंप के झटके की वजह से हिल रही थी. पाकिस्तान में जैसे ही लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए सारे लोग घर से निकलकर बाहर की ओर भागने लगे. हर तरफ लोग चिल्लाने-चिखने लगे. घर की महिलाएं बच्चों को गोद में उठाकर घर से बाहर की ओर भागने लगे थे.
भूकंप के झटके की वजह से कमरे में लगे पंखे, बल्ब सूखे पत्तों की तरह हिलने लगे. स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड में आ गई. लोग एक-दूसरे रिश्तेदारों के यहां फोन कॉल करके हालात की जानकारी लेने में जुट गए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)