Earthquake: पाकिस्तान में देर रात महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.8 की तीव्रता से कांपी धरती
Islamabad Earthquake: पाकिस्तान में सोमवार देर रात बड़ी हलचल महसूस की गई. यहां 4.8 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए.
Earthquake In Pakistan: पाकिस्तान में सोमवार देर रात भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 मापी गई है. इस्लामाबाद (Islamabad) के पास आए भूकंप का समय 1 बजकर 15 मिनट था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप की पुष्टि की है. भूकंप पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से 303 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पश्चिम इलाके में लगभग 1बजकर 15 मिनट पर आया.
भूकंप की गहराई जमीन से 120 किलोमीटर नीचे थी. फिलहाल इसमें किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है. पाकिस्तान के नार्थ वेस्ट में कई विनाशकारी भूकंप आ चुके हैं जिनमें से एक साल 2005 में बालाकोट में आया था. इस विनाशकारी भूकंप से पूरा इलाका तबाह हो गया था. इससे बचे लोगों के लिए पाकिस्तान सरकार ने नए घर बनाने के लिए भूखंड देने का आश्वासन दिया था.
17 साल बाद भी अटका है मामला
17 साल के बाद भी ये मामला अभी लटका हुआ है. जमीन आवंटन में चल रही देरी के खिलाफ लोगों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया. जब बालाकोट में भूकंप आया तो उसके बाद से बचे लोगों को अस्थायी आवासों में रखा गया है. इन अस्थायी आवासों के बारे में नाराजगी जताते हुए लोगों ने कहा कि उन्हें घातक आपदा के बाद स्थानांतरित किया गया लेकिन आज तक जरूरी सुविधाएं नहीं दी गईं.
पीड़ित लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
पाकिस्तानी सरकार विस्थापित परिवारों की कठिनाइयों को दूर करने में लगातार विफल रही है. इसलिए क्रोधित भीड़ ने कहा कि उनका विरोध तब तक खत्म नहीं जब तक कि उपयुक्त आवासीय सुविधाओं को मुहैया नहीं करा दिया जाता है. तहरीक-ए-न्यू बालाकोट शहर के अध्यक्ष मियां अशरफ ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि हम साल 2005 के भूकंप से विस्थापन के बाद से छोटे अस्थायी आश्रयों में रहने से तंग आ चुके हैं, लेकिन संघीय और प्रांतीय सरकार दोनों हमारे दुख के प्रति उदासीन हैं.
ये भी पढ़ें: Pakistan: इमरान खान की लॉन्ग मार्च में हादसा, ट्रक के नीचे आने से महिला पत्रकार की मौत, इंटरव्यू लेने पहुंची थी