Pakistan: आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. बदहाली का आलम ये है कि लोग दो वक्त की रोटी के लिए भी तरस रहे हैं. रमजान के महीने में भी लोग बुनियादी जरूरतों के लिए जूझ रहे हैं. लोगों को तात्कालिक राहत के लिए सरकार ने मुफ्त राशन की दुकानें खोली हैं, जहां लोगों को आटा वितरित किया जा रहा है लेकिन यहां भी भगदड़ की स्थिति बन जा रही है. 


पाकिस्तान के समाचार पत्र डॉन के अनुसार, मनसेहरा में ओघी तहसील के करोरी इलाके में आटा वितरित किया जा रहा था तभी भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वितरण स्थल पर भारी संख्या में भीड़ के आ जाने से स्थिति बेकाबू हो गई. इसी दौरान हिंसक झड़प के बाद भगदड़ मच गया. जिसमें कई लोगों गंभीर रूप से घायल हैं. 


राशन वितरण के दौरान फिर मची भगदड़ 


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटनास्थल पर मौजूद भीड़ ने एक ट्रक पर धावा बोल दिया, जहां आटे के बोरे रखे हुए थे. लोगों ने सैकड़ों बोरे लूट लिए. इस भगदड़ और हंगामे में घायल दर्जनों लोगों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, लाभार्थियों ने आरोप लगाया कि राशन वितरण में पक्षपात हो रहा था, जिसको लेकर लोगों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया . 


मौके से कई लोग आटे की बहुत सारी बोरियां लेकर भाग गए, लेकिन कमजोर तबके के लोग उपवास के दौरान लंबे समय तक कतार में लगने के बावजूद खाली हाथ लौट आए. इससे पहले भी पाकिस्तान के कराची में भगदड़ देखने को मिली थी. तब भी आटे वितरण के दौरान ही ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई थी. कराची में भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई थी.


डिफॉल्‍ट होने की कगार पर है पाकिस्तान


पड़ोसी देश पाकिस्तान इतिहास के सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. पिछले एक साल से जो खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक देश अब डिफॉल्‍ट होने की कगार पर पहुंच गया है. आने वाले दिनों में पाकिस्तान की मुसीबतें और बढ़ने वाली हैं. बता दें कि पाकिस्तान में विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड स्‍तर पर गिर गया है. 


ये भी पढ़ें: Indonesia Earthquake: इंडोनेशिया के तुबन में भीषण भूकंप के झटके, 7.0 मापी गई तीव्रता