Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान के आर्थिक हालात पर भड़का ये पाकिस्तानी, कहा- चीन या अमेरिका को दे दो पूरा मुल्क और कहो...
Pakistan: पाकिस्तान को देश के हालात को सुधारने के लिए जितनी रकम चाहिए वो IMF के तरफ से दिए जाने वाले कर्ज से ही पूरी हो सकती है. साल 2019 से IMF से 6.5 बिलियन डॉलर बेलआउट पैकेज की बात चल रही है.
Pakistan Economic Crisis: इस वक्त पाकिस्तान (Pakistan) की आर्थिक हालत बेहद खराब है. देश के ऊपर लगभग 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा का कर्जा है. इस हालत में देश पर डिफॉल्ट होने का भी खतरा साफ तौर पर मंडरा रहा है. इसी बीच पाकिस्तानी मीडिया चैनल पर बात करते हुए एक शख्स देश की खराब स्थिति देखकर भड़क उठा.
यूट्यूब चैनल 9 डॉट इंडिया पर दिखाए गए वीडियो के मुताबिक पाकिस्तानी मीडिया से IMF के लोन पर बात करते हुए केसर नाम के शख्स ने कहा कि हमारा देश बड़े देशों की गुलामी करता है. उसने कहा कि अमेरिका (America) और चीन (China) दो ऐसे देश है, जिसे हम कह सकते है कि आप हमारा देश ले लीजिए और हमें डिफॉल्ट होने से बचा ले.
पाकिस्तान के लिए IMF ही एकमात्र सहारा
पाकिस्तान दिवालिया होने से बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. वो लगातार अलग-अलग देशों के मुखिया से कर्ज की गुहार लगा रहा है. इनमें चीन, सऊदी अरब और अमेरिका शामिल है. हालांकि, चीन ने इस दौरान पाकिस्तान की मदद की है और उसे कर्ज मुहैया कराया है.
इसके बावजूद पाकिस्तान को देश के हालात को सुधारने के लिए जितनी रकम चाहिए वो IMF के तरफ से दिए जाने वाले कर्ज से ही पूरी हो सकती है. साल 2019 से IMF से 6.5 बिलियन डॉलर बेलआउट पैकेज की बात चल रही है, लेकिन IMF की तरफ से लगाए गए कड़े नियमों की वजह से अभी तक डील फाइनल नहीं हो पाई है.
पाकिस्तानी इकॉनोमिस्ट ने दी संपत्ति बेचने की सलाह
पाकिस्तानी शख्स ने वीडियो में कहा कि हम दूसरे देशों से कर्ज लेने के लिए अपने एयरपोर्ट गिरवी रख सकते हैं. वहीं एक मीडिया चैनल पर इकॉनोमिस्ट की एक पैनल के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान एक बड़ी इकोनॉमी है. हमारी जीडीपी 350 अरब डॉलर है. हमारे पास 4 हजार अरब डॉलर की संपत्ति भी है. इस पर आगे बात करते हुए इकोनॉमिस्ट सलाह देते है कि हमें अपने देश की संपत्ति को डिफॉल्ट से बचने के लिए बेचना चाहिए.
ये भी पढ़ें:PM Modi US Visit: राष्ट्रपति जो बाइडेन बोले, 'भारत-अमेरिका के संबंध 21वीं सदी के सबसे महत्वपूर्ण संबंध हैं'