जानिए क्यों इस पाकिस्तानी पत्रकार ने कहा- मोदी जी से प्लीज कहिए- एक दो थैले रुपये हमें भी दे दें
Pakistan Crisis: पाकिस्तानी की बदहाली से इतर दुनिया की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के समूह जी-20 (G-20) की अध्यक्षता वर्तमान में भारत के पास है. भारत की अर्थव्यवस्था तेज गति से बढ़ रही है.
Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे और बिगड़ती जा रही है. देश विदेशी मुद्रा भंडार की भारी कमी से जूझ रहा है. महंगाई (Inflation) इतनी चरम पर है कि आम लोगों के लिए दो जून की रोटी जुटा पाना भी मुश्किल हो रहा है. रोजाना की जरूरी चीजें भी खरीदने में लोग सक्षम नहीं हैं. इस बीच भारत की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) तेज गति से बढ़ रही है और इस बात को दुनिया मानती है. हालांकि इसे पाकिस्तान की मीडिया भी स्वीकार करती है.
पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी (Arzoo kazmi) ने जाने माने भारतीय राजनीतिक समीक्षक सुमित पीर (Sumit Peer) से बातचीत में भारत के प्रधानमंत्री से मदद की गुहार लगाई है.
'एक दो थैले रुपये हमें भी दे दें'
पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी ने भारतीय राजनीतिक समीक्षक सुमित पीर से बातचीत में भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था की तारीफ की. उन्होंने सुमित पीर से कहा, ''भारत जी-20 ग्रुप में फास्टेस्ट इकॉनमी बनने जा रही है. सर मोदी जी से कहिएगा एक दो थैले हमें भी दें दे क्योंकि मौजूदा हालात में पाकिस्तान इस बात की तलाश में रहता है कि हम किससे क्या ले सकते हैं.''
'थैले देंगे लेकिन ये आप तक पहुंचेगा नहीं'
पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी के सवाल पर पॉलिटिकल कमेंटेटर सुमित पीर ने कहा, ''देखिए आपको थैले हम देंगे, लेकिन ये आप तक पहुचेंगे नहीं. रास्ते में कोई और ले जाएगा. हम किसी बीच वाले को अमीर नहीं बनाएंगे, इसलिए हम ये जहमत नहीं उठाएंगे''. इस पर काजमी ने कहा कि हां आप बिल्कुल सही कह रहे हैं.
टूरिज्म पर क्या बोले सुमित पीर?
दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज 'एमवी गंगा विलास' के सवाल पर सुमित पीर ने इसे टूरिज्म से जोड़ा. उन्होंने कहा कि भारत में आज टूरिज्म बड़ी इंडस्ट्री है. इंडियन पासपोर्ट की रैंकिंग में सुधार हुआ है. पीएम मोदी जी के आने के बाद टूरिज्म इंडस्ट्री में काफी विकास हो रहा है. 25 मिलियन टूरिस्ट को इंडिया लाने का लक्ष्य है. हमारे यहां बर्फ, पहाड़, रेगिस्तान, ग्लेशियर से लेकर रेनफॉरेस्ट और समंदर तक सब है. दुनिया में जितनी वैरायटी है, वो हमारे पास सब है. ये अवसर बहुत कम देशों के पास है.
भारत कर रहा जी-20 की अध्यक्षता
गौरतलब है कि दुनिया की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का समूह जी-20 (G-20) की अध्यक्षता वर्तमान में भारत के पास है. पिछले साल दिसंबर में औपचारिक रूप से भारत ने G20 की अध्यक्षता ग्रहण की थी. भारत 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक G20 की अध्यक्षता करेगा, जिसके तहत भारत के 60 से अधिक शहरों में 200 से अधिक बैठकें आयोजित होंगी.
ये भी पढ़ें: