Pakistan Ishaq Dar On Economic Crisis: पाकिस्तान में आर्थिक हालात धीरे-धीरे और ज्यादा बदतर होते जा रहे हैं. सरकार के पास विदेशी मुद्रा भंडार की भारी कमी है. महंगाई चरम पर होने से आम लोगों के लिए दो जून की रोटी भी जुटा पाने में दिक्कतें आ रही हैं. लोग दाने-दाने को मोहताज हैं. कई परिवारों को भूखे पेट सोना पड़ रहा है. इस बीच पाकिस्तान के वित्त मंत्री (Pakistan Finance Minister) ने दावा करते हुए कहा है कि उनके देश में सबकुछ बढ़िया है और कंगाली को लेकर सिर्फ अफवाहें फैलाई जा रही हैं.


पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार (Ishaq Dar) का कहना है कि कंगाली को लेकर विरोधी दुर्भावनापूर्ण अफवाहें फैला रहे हैं, जो बिल्कुल झूठ है.


क्या पाकिस्तान की कंगाली सिर्फ अफवाह?


वित्त मंत्री इशाक डार का दावा है कि पाकिस्तान डिफॉल्ट नहीं कर रहा है. पाकिस्तान विरोधी तत्व दुर्भावनापूर्ण अफवाहें फैला रहे हैं कि पाकिस्तान डिफ़ॉल्ट हो सकता है. यह न केवल पूरी तरह झूठ है बल्कि तथ्यों को झुठलाता भी है. एसबीपी विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ रहा है. समय पर सभी बाहरी भुगतान करने के बावजूद चार सप्ताह पहले की तुलना में लगभग 1 बिलियन डॉलर अधिक है.


वित्त मंत्री इशाक डार का दावा


पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने आगे दावा किया कि विदेशी कमर्शियल बैंकों ने पाकिस्तान में सुविधाएं देना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि आईएमएफ के साथ हमारी बातचीत समाप्त होने वाली है और हम अगले सप्ताह तक आईएमएफ के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद करते हैं. सभी आर्थिक संकेतक धीरे-धीरे सही दिशा में जा रहे हैं.


पाकिस्तान में महंगाई चरम पर


पाकिस्तानी वित्त मंत्री की यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है, जब गुरुवार (2 मार्च) को इंटरबैंक मार्केट में पाकिस्तानी रुपये में डॉलर के मुकाबले 18.74 रुपये की तेज गिरावट आई है. बता दें कि पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. नकदी की तंगी वाले देश के लोग गुज़ारे के लिए संघर्ष कर रहे हैं. पेट्रोल डीजल से लेकर सब्जी, दूध, अंडा, मांस की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है. 


फरवरी के महीने में पाकिस्तान में अब तक की सबसे ज्यादा महंगाई दर्ज की गई है. इस साल जनवरी में 27.6 फीसदी की तुलना में पाकिस्तान की मुद्रास्फीति बढ़कर 31.55 प्रतिशत हो गई. फरवरी 2022 में महंगाई दर 12.2 फीसदी थी. 


ये भी पढ़ें:


US Presidential Election: 'पाकिस्तान में आतंकी संगठनों का घर, अमेरिका से नहीं मिलनी चाहिए मदद', बरसीं राष्ट्रपति उम्मीदवार निक्की हेली