Pakistan Defence Minister On Crisis: पाकिस्तान में गंभीर आर्थिक संकट बरकरार है. देश में विदेशी मुद्रा भंडार की भारी कमी है और महंगाई से लोगों की कमर पहले ही टूट गई है. इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif) ने आर्थिक संकट (Economic Crisis) के लिए शहबाज शरीफ सरकार (Shehbaz Sharif Govt) को ही जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने अपनी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि हम एक दिवालिया देश में रह रहे हैं.
पाकिस्तान (Pakistan) के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने शनिवार (18 फरवरी) को कहा कि देश "दिवालिया" हो गया है और इसके लिए प्रतिष्ठान, नौकरशाही और राजनेता सहित सभी जिम्मेदार हैं.
हम एक दिवालिया देश में रह रहे-आसिफ
पाकिस्तानी मंत्री ख्वाजा आसिफ ने आगे कहा, ''आपने सुना होगा कि पाकिस्तान दिवालिया हो रहा है या डिफॉल्ट या मंदी हो रही है. यह डिफ़ॉल्ट पहले ही हो चुका है''. आसिफ ने सियालकोट में एक समारोह को संबोधित करते हुए दिवालिया हो चुके देश को बचाने के लिए आत्मनिर्भर भारत जैसा प्लान अपनाने की सलाह दी.
पाकिस्तान को याद आया मोदी का फॉर्मूला!
रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि एक स्थिर देश बनाने के लिए अपने पैरों पर खड़ा होना जरूरी है. हमारी समस्याओं का समाधान देश के भीतर है. आईएमएफ के पास पाकिस्तान की समस्याओं का समाधान नहीं है. उन्होंने मौजूदा आर्थिक संकट के लिए प्रतिष्ठान, नौकरशाही और राजनेताओं सहित सभी को दोषी ठहराया, क्योंकि पाकिस्तान में कानून और संविधान का पालन नहीं किया जा रहा है.
पाकिस्तान में महंगाई चरम पर
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की ये टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है जब देश दशकों से उच्च मुद्रास्फीति के साथ एक अपंग अर्थव्यवस्था का सामना कर रहा है. दूध 250 रुपये प्रति लीटर और चिकन के दाम 780 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं. आटा समेत कई जरूरी सामानों की भारी किल्लत है. देश में गंभीर रूप से कम विदेशी मुद्रा भंडार के बीच निरंतर कर्ज चुकाने की बड़ी चुनौती है.
ये भी पढ़ें: Pakistan: '...महिलाओं का इस्तेमाल कर रहे इमरान खान', मरियम नवाज का पीटीआई चीफ पर हमला