Pakistan Crisis: रक्षा मंत्री ने माना पाकिस्तान पहले ही हो चुका है दिवालिया! जमीन बेचकर कर्ज चुकाने की कही बात
Khawaja Muhammad Asif: ख्वाजा आसिफ ने कहा कि वह 33 साल से संसद में हैं और 32 सालों में देश की राजनीति को बदनाम होते देखा है.
![Pakistan Crisis: रक्षा मंत्री ने माना पाकिस्तान पहले ही हो चुका है दिवालिया! जमीन बेचकर कर्ज चुकाने की कही बात Pakistan Economic Crisis pakistan defence minister Khawaja Muhammad Asif pakistan inflation rate 2023 Pakistan Crisis: रक्षा मंत्री ने माना पाकिस्तान पहले ही हो चुका है दिवालिया! जमीन बेचकर कर्ज चुकाने की कही बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/18/ac938f4b79cc3c7bc5327f30fcc638311676737696280330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Inflation Rate 2023: महंगाई, विदेशों से भारी कर्ज, अस्थिर राजनीतिक संकट और आटे से लेकर जरूरी मूलभूत सुविधाओं की महंगाई ने पाकिस्तान को जकड़ रखा है. पाकिस्तान इस मुश्किल दौर से निकलने के तरह-तरह हथकंडे अपना रहा है. इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने शनिवार को सुझाव दिया कि अगर महंगी सरकारी जमीन पर बने दो गोल्फ क्लबों को बेच दिया जाए तो पाकिस्तान का एक-चौथाई कर्ज चुकाया जा सकता है.
समा टीवी ने बताया, मंत्री ख्वाजा आसिफ ने स्वीकार किया कि देश पहले ही दिवालिया हो चुका है, और देश की समस्याओं का समाधान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास नहीं बल्कि देश के भीतर है. उन्होंने वर्तमान आर्थिक स्थिति के लिए संस्थानों, नौकरशाही और राजनेताओं को भी जिम्मेदार ठहराया.
गोल्फ क्लब से होगी भरपाई!
ख्वाजा आसिफ ने कहा कि वह 33 साल से संसद में हैं और 32 सालों में देश की राजनीति को बदनाम होते देखा है. समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएमएल-एन नेता ने यह भी बताया कि गोल्फ क्लब सरकारी जमीन पर बनाए गए हैं और उनमें से दो को बेचने से पाकिस्तान का एक-चौथाई कर्ज कम हो जाएगा.
आतंकवादियों को देश में बसने का मौका दिया
आसिफ ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में जवानों के शहीद होने पर भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सुरक्षा एजेंसियां इस मुद्दे से निपटने के लिए अथक प्रयास कर रही हैं. उन्होंने दावा किया कि आतंकवादियों को दो साल पहले देश में बसने का पूरा मौका दिया गया. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, आसिफ ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सरकारी खर्च को कम करके राजकोषीय घाटे को नियंत्रित करने के लिए सभी सरकारी संस्थानों में प्रमुख उपायों की घोषणा करेंगे.
इस बीच, विपक्ष ने सरकार को कुछ साहसिक निर्णय लेने और देश को आर्थिक संकट से बाहर निकालने के लिए अपने खर्चों में कटौती के उपायों को लागू करने का प्रस्ताव दिया. नेता प्रतिपक्ष शहजाद वसीम ने कहा कि शासकों ने 1,100 अरब रुपये के भ्रष्टाचार के मामलों को बंद कर दिया है और पाकिस्तानी जनता इसका खामियाजा भुगत रही है. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, उन्होंने यह आशंका भी जताई कि नए बजटीय उपायों से महंगाई बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें: Russia Ukraine War: 'रूस ने यूक्रेन में मानवता के खिलाफ किया अपराध, नागरिक आबादी में किए हैं हमले'- अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैरिस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)