(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pakistan Economic Crisis: IMF लोन के सहारे पाकिस्तान, वित्त मंत्री ने कहा- आईएमएफ से पैकेज पर बातचीत जारी
Pakistan Economy: पाकिस्तान को दी जा रही यह राशि 6.5 अरब डॉलर के उस राहत पैकेज का हिस्सा है, जिसे आईएमएफ ने 2019 में स्वीकृत किया था.
Pakistan IMF Loan: वित्तीय संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) और विश्व बैंक की बैठकों के लिए वॉशिंगटन जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया. डार ने इसके एक दिन बाद शनिवार को कहा कि सात अरब डॉलर के आईएमएफ राहत कार्यक्रम की नौवीं समीक्षा सही रास्ते पर है.
पाकिस्तान और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) 1.1 अरब डॉलर के राहत पैकेज पर कर्मचारी-स्तर का समझौता नहीं कर सके हैं. यह समझौता होना पाकिस्तान को दिवालिया होने से बचाने के लिए बहुत जरूरी है.
पाकिस्तान के लिए पैकेज महत्वपूर्ण
यह राशि 6.5 अरब डॉलर के उस राहत पैकेज का हिस्सा है, जिसे आईएमएफ ने 2019 में स्वीकृत किया था. विश्लेषकों का कहना है कि अगर पाकिस्तान को बाहरी ऋण देनदारियों पर चूक से बचना है तो यह पैकेज बहुत महत्वपूर्ण है. डार ने देश को संबोधित अपने भाषण में कहा कि किसी मित्र देश से एक अरब डॉलर की जमा राशि की पुष्टि होना ही आईएमएफ सौदे की राह में इकलौती अड़चन है.
दो सप्ताह का समय लगता है
उन्होंने कहा, "पिछले दो हफ्तों में, हमारे एक मित्र देश ने आईएमएफ को दो अरब डॉलर के वित्तपोषण की पुष्टि कर दी है. अब हम केवल एक अन्य मित्र देश से एक अरब डॉलर की प्रतिबद्धता की पुष्टि की प्रतीक्षा कर रहे हैं. उसके बाद, कर्मचारी स्तर के समझौते को संपन्न करने की उनकी सभी शर्तें पूरी हो जाएंगी. इसके बाद, मामले को मुद्राकोष के निदेशक मंडल की बैठक में ले जाने में दो सप्ताह का समय लगता है."
हालांकि डार ने वित्तपोषण करने वाले मित्र देश के नाम नहीं बताए लेकिन स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब ने आईएमएफ को पाकिस्तान की मदद करने की प्रतिबद्धता दिखाई है. बता दें कि इस वक्त पाकिस्तान आर्थिक तंगी की मार झेल रहा है. इस दौरान देश में खाने के चीजों को लेकर मारामारी हो रही है. देश में आटा, दाल, तेल से लेकर अन्य खाने की चीजें बेतहाशा महंगी हो गई हैं.