Pakistan Economic Crisis: आटे के बाद अब घी-तेल के लिए भी तरस जाएगा पाकिस्तान, पड़ोसी मुल्क का हुआ और बुरा हाल
Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान में घी और खाने के तेल के दामों में 26 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हो चुकी है. साथ ही आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में 20 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी संभव है.
![Pakistan Economic Crisis: आटे के बाद अब घी-तेल के लिए भी तरस जाएगा पाकिस्तान, पड़ोसी मुल्क का हुआ और बुरा हाल Pakistan Economic Crisis Pakistan likely to face shortage of ghee and cooking oil Pakistan Economic Crisis: आटे के बाद अब घी-तेल के लिए भी तरस जाएगा पाकिस्तान, पड़ोसी मुल्क का हुआ और बुरा हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/02/8afdbabe5605c70af50ec7dc4830fbd11675325760722653_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan: आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में आटा के बाद घी और खाने के तेल की भी कमी हो गई है. इसके साथ ही व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि आने वाले समय अन्य चीजों को लेकर भी संकट की स्थिति उत्पन्न होगी. गौरतलब है कि पाकिस्तान आर्थिक कंगाली के कगार पर खड़ा है. लोग बुनियादी जरूरतों के लिए तरस रहे हैं. सोशल मीडिया पर इससे पहले कई फोटोज वायरल हो चुके हैं.
कोरंगी एसोसिएशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (केएटीआई) के अध्यक्ष शेख उमर रेहान ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अब पाकिस्तान को घी और खाना पकाने के तेल की भारी कमी का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने बताया है कि महज 30 दिनों तक का ही स्टॉक बचा हुआ है. 24NewsHDTV की रिपोर्ट में केएटीआई के हवाले से कहा गया है कि अगर बैंकों ने आवश्यक वस्तुओं के आयात के लिए लेटर ऑफ क्रेडिट्स (LCs) या ऋण पत्र नहीं खोले, तो पाकिस्तान के सामने नया मुसीबत खड़ा हो सकता है. इस कड़ी में सबसे पहले घी और खाना पकाने के तेल की किल्लत देखने को मिल सकती है.
20 से 30 दिनों का स्टॉक बाकी
शेख रेहान ने बुधवार को एक बयान में कहा कि बैंक बंदरगाह पर उतारे गए माल के दस्तावेजों को क्लीयर करने में विफल हो रहे हैं, जिससे 20 से 30 दिनों में देश में घी और खाना पकाने के तेल के संकट को लेकर चिंता बढ़ रही है.अपनी चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि स्थिति खतरनाक है लेकिन सरकार इस मुद्दे पर कोई ध्यान नहीं दे रही है.
पहले ही बढ़ चुके हैं दाम
बताते चलें कि पाकिस्तान में घी और खाने के तेल के दामों में 26 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हो चुकी है. इसके बावजूद अभी, आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में 20 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी संभव है. गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान में आटे की जबरदस्त किल्लत देखने को मिली. लोग सोशल मीडिया पर आटे को लेकर गुहार लगा रहे थे.
मालूम हो कि पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार चार अरब डॉलर के नीचे पहुंच चुका है. देश की करेंसी का हाल-बेहाल है और एक डॉलर 260 पाकिस्तानी रुपये के बराबर हो गया है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान किस बदहाली से गुजर रहा है.
ये भी पढ़ें: Sri Lanka Top Ramayana Places: श्रीलंका की ये जगहें देख याद आएगी रामायण, देखें अनोखी तस्वीरें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)