Pakistan: कंगाल पाकिस्तान के पास आ गया पैसा? चुनाव आयोग ने कहा- हमें सोमवार तक मिलेगा फंड...
Pakistan economic crisis: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के ऊपर 100 अरब डॉलर से ज्यादा का विदेशी कर्ज है. इस बीच वहां चुनाव की तैयारी चल रही है. आयोग ने कहा है कि उन्हें खर्च को रकम मिलेगी..
![Pakistan: कंगाल पाकिस्तान के पास आ गया पैसा? चुनाव आयोग ने कहा- हमें सोमवार तक मिलेगा फंड... Pakistan economic crisis Pakistani Election Commission may receive funds by 10 April Pakistan: कंगाल पाकिस्तान के पास आ गया पैसा? चुनाव आयोग ने कहा- हमें सोमवार तक मिलेगा फंड...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/09/6168754745872a726813d8833c2eaea81681025839329636_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Crisis: आर्थिक बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) को अब शायद विदेश से 'धन' मिलने वाला है. सबसे बड़ा इस्लामिक मुल्क सउदी अरब उसे कर्ज देने को राजी हो गया है. वहीं, इस बीच पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ECP) ने कहा है कि उसे मुल्क में चुनाव कराने के लिए कल यानी कि 10 अप्रैल तक फंड मिलने की संभावना है.
बता दें कि पाकिस्तान के पंजाब में प्रांतीय चुनाव होने हैं और वहां सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को कहा है कि वो चुनाव के खर्चे के लिए धन मुहैया कराए. चुनाव आयोग ने पंजाब में चुनाव के लिए सरकार से 21 अरब रुपये की मांग की थी, जिस पर कोर्ट ने वित्त मंत्रालय को 10 अप्रैल तक चुनाव आयोग को फंड देने का आदेश दिया है.
द न्यूज इंटरनेशनल ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) को सोमवार तक अरबों रुपये की राशि जारी की जा सकती है. ECP के प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें अभी धन प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि रकम जल्द मिलेगी.
Code of Conduct for National Media (General Elections 2023) #ECP pic.twitter.com/SqcTPe3aKx
— Election Commission of Pakistan (OFFICIAL) (@ECP_Pakistan) April 7, 2023
2 अरब डॉलर कर्ज देगी सऊदी हुकूमत
पाकिस्तानी संसद में वित्त राज्य मंत्री आयशा गौस ने कहा कि उन्हें भाईचारे वाले मुल्क सऊदी अरब से आर्थिक पैकेज मिलने वाला है. बताया जाता है कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान (MBS) ने चार महीने पहले शहबाज शरीफ से ये वादा किया था कि वो पाकिस्तान को 2 अरब डॉलर लोन देंगे. तब से पाकिस्तानी हुकूमत बार-बार उस लोन के लिए अनुरोध कर रही थी. अब सऊदी अरब ने भी साफ कर दिया है कि वो पाकिस्तान को 2 अरब डॉलर देने जा रहा है. वहीं, उसके इस फैसले के बाद पाकिस्तानी हुकूमत को उम्मीद है कि अब इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी IMF भी उसे कर्ज की किश्त जारी कर देगा.
यह भी पढ़ें: कंगाल पाकिस्तान पर एक और आफत, विनाशकारी बाढ़ से 20 हजार स्कूल तबाह, लाखों बच्चे हुए पढ़ाई से दूर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)