Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान में इंडियन प्रोडक्ट की कीमत जान उड़ जाएंगे होश, देखें वायरल वीडियो में सच्चाई
Pakistan: पाकिस्तानी यूट्यूबर ने मार्केट में जाकर अवाम से इंडियन प्रोडक्ट के मौजूदा हालातों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्हें पता चला कि पाकिस्तान में इंडियन प्रोडक्ट की कीमत आसमान छू रही है.
Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति चरमराई हुई है. पाकिस्तानी अवाम को रोजमर्रा की चीजों के लिए भी खासा संषर्घ करना पड़ रहा है. वो लगातार अपने सामान के दामों में इजाफा कर रहे हैं. आपको बता दें कि पाकिस्तान में भारत के भी प्रोडक्ट काफी बिकते हैं. इस वजह से महंगाई की मार इंडियन प्रोडक्ट पर भी देखने का मिलता है, क्योंकि साल 2019 के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच बिजनेस बंद है. इस वजह पाकिस्तान में मिलने वाली हर इंडियन प्रोडक्ट दुबई के रास्ते जाता है. ये भी एक कारण है कि वहां पर मिलने वाले इंडियन प्रोडक्ट काफी महंगे होते हैं.
इसी मुद्दे पर शोएब मलिक नाम के पाकिस्तानी यूट्यूबर देश के मार्केट के हालातों के बारे में जायजा लेने के लिए अवाम के बीच पहुंचे. वहां उन्होंने इंडियन प्रोडक्ट के दाम के बारे में जाना तो वो भी चौंक गए. यूट्यूबर ने पाकिस्तान में मिलने वाली इंडियन प्रोडक्ट के दामों की तुलना भारत में मिलने वाले सामानों से की तो पाया कि रेट में 5 गुना से ज्यादा है. भारत में जो हेयर ऑयल की कीमत 55 रुपये, वहीं हेयर ऑयल की कीमत 300 से ज्यादा है.
इंडियन प्रोडक्ट के दाम
पाकिस्तानी यूट्यूबर ने मार्केट में जाकर अवाम से इंडियन प्रोडक्ट के मौजूदा हालातों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्हें पता चला कि जो काजू का दाम भारत में 700 रुपये किलों वहीं काजू पाकिस्तान में 2500 रुपये किलो बिक रहा है.
50 ग्राम की इसबगोल पाउडर की कीमत 280 रुपये की थी, जो भारत में मात्र 98 रुपये में आसानी से मिल जाती है. पाकिस्तान में 100 ग्राम के कोलगेट पेस्ट की कीमत 700 रुपये बताई गई, जो भारत में मात्र 55 रुपये में मिल जाती है. पाकिस्तान में आज की दिनों में 1 किलो आटे की कीमत करीब 200 रुपये है. हाल ही में वहां पेट्रोल की कीमत 270 रुपये प्रति लीटर हो गई है.