Pakistan Crisis: पाक में बदहाली पर पूर्व PM इमरान खान और मरियम नवाज के बीच ट्विटर वार, PMLN नेता ने कहा- चुप बैठ जाओ
Pakistan News: आर्थिक रूप से बदहाल पाकिस्तान में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंची है. अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए विदेशी मुद्रा भंडार पर्याप्त नहीं है. ऐसे में नेताओं की जुबानी जंग छिड़ी है.
![Pakistan Crisis: पाक में बदहाली पर पूर्व PM इमरान खान और मरियम नवाज के बीच ट्विटर वार, PMLN नेता ने कहा- चुप बैठ जाओ Pakistan Economic Crisis PMLN Maryam Nawaz and Ex PM Imran Khan Twitter spat On pakistan rupee and high inflation Pakistan Crisis: पाक में बदहाली पर पूर्व PM इमरान खान और मरियम नवाज के बीच ट्विटर वार, PMLN नेता ने कहा- चुप बैठ जाओ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/03/7b434e52926a6c31fcf073a70ebe47fe1677842147939636_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान में आर्थिक बदहाली पर सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं द्वारा एक-दूजे को खूब कोसा जा रहा है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) की महिला नेता मरियम नवाज (Maryam Nawaz) और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग छिड़ गई. जिसमें डॉलर के मुकाबले तेजी से गिरते पाकिस्तानी रुपये को लेकर दोनों ने एक-दूजे की सरकारों पर आरोप लगाए.
PTI के अध्यक्ष इमरान खान, जो पिछले साल तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे थे, उन्होंने मौजूदा सत्ताधारी पार्टी के नेताओं को निशाने पर ले लिया. उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी को 'बिगडैल-छोकरी' कह दिया. इसके बाद नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने इमरान पर पलटवार किया है.
नवाज की बेटी ने साधा इमरान पर निशाना
मरियम ने इमरान खान के रुपये को लेकर किए गए ट्वीट पर रिप्लाई दिया, ''आपकी सरकार के कार्यकाल में मुल्क में मचाई गई लूट और गलत फैसले अर्थव्यवस्था को बर्बादी के कगार पर ले गए... IMF के साथ आपके द्वारा किए गए क्रूर सौदे और फिर मुल्क को आर्थिक उथल-पुथल का शिकार बनाने की गड़बड़ी को दूर करने वालों की आलोचना करने के लिए अब आप बड़े दुस्साहसी हो? चुप बैठ जाओ..!'
Mighty audacious of u to criticize those who’re undoing yr mess created through yr ruthless plunder, incompetence,misplaced priorities, cruel deal that you struck with IMF & then its breach that plunged the country into economic turmoil. So sit down! #عمران_داری_معیشت_لے_ڈوبی https://t.co/lRXe2qiiAH
— Maryam Nawaz Sharif (@MaryamNSharif) March 2, 2023
'मुल्क को बर्बादी की ओर धकेल कर चला गया इमरान'
मरियम PML-N की वाइस प्रेसिडेंट हैं, और इमरान खान उन्हीं की सरकार के आर्थिक फैसलों की आलोचना कर रहे हैं. जब इमरान ने पाकिस्तान की बदहाली के लिए सरकार पर उंगलियां उठाई हैं तो मरियम भी इमरान खान और उनकी पूर्ववर्ती सरकार को कोस रही हैं. IMF के साथ हुई पाकिस्तानी सरकार की बातचीत के दिनों में मरियम ने पिछले महीने कहा था, ''मुल्क को बर्बादी की ओर धकेल कर इमरान तो चला गया, अब हमारे पास IMF के कर्जे की कठोर शर्तें मानने का दबाव है. क्या किया जाए..''
इंशाअल्लाह अब दोबारा ऐसा नहीं होने देंगे- मरियम
पीएमएल-एन की नेता और नवाज की बेटी मरियम ने इमरान को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया, "मुल्क आज जिस बदहाली का सामना कर रहा है...ये आपकी वजह से है. उन सब (आवाम) को मत भूलो, जिन्होंने आपको चुना और चार साल तक खिलाया. और न्यायपालिका की ओर भी देखो, जिन पर अब आप निर्भर हैं. अब तुम्हें दोबारा ऐसा कुछ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी."
मरियम ने कहा, "इंशाअल्लाह...अब ऐसा नहीं होने देंगे."
And let's not forget to thank all those for this mayhem who handpicked and fed you for four years, as well as the remnants of their influence in the judiciary that you are now banking on. Won’t let that happen Insha’Allah. #عمران_داری_معیشت_لے_ڈوبی https://t.co/lRXe2qiQqf
— Maryam Nawaz Sharif (@MaryamNSharif) March 2, 2023
इससे पहले मरियम ने इमरान की सरकार के गलत फैसले का जिक्र किया.
अप्रैल 2022 में इमरान के हाथों से गई थी सत्ता
PTI के अध्यक्ष इमरान खान को पाकिस्तान में पिछले साल अप्रैल में सत्ता से बेदखल कर दिया गया था. उसके बाद वह मुल्क के कई हिस्सों में लोगों का समर्थन हासिल करने के लिए सड़कों पर उतरे. धीरे-धीरे बात यहां तक पहुंच गई कि कभी इमरान के वफादार रहे पाकिस्तानी सेना के पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल (रिटायर्ड) कमर जावेद बाजवा ही उनके सबसे बड़े दुश्मन बन गए. अब इमरान खान बाजवा का नाम ले-लेकर उन्हें पाकिस्तान की बदहाली के लिए दोष देते हैं.
अब बाजवा को कोस रहे PTI के अध्यक्ष
इमरान कहते हैं कि बाजवा ने हमें सत्ता से बेदखल कराने के लिए ऐसे लोगों का समर्थन किया था, जिनकी हुकूमत ने आज मुल्क को दिवालिया होने के कगार पर खड़ा कर दिया है. इमरान खान ने ट्वीट कर कहा, “सत्तारूढ़ पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) के 11 महीनों में पाकिस्तानी रुपये का कत्लेआम हुआ है– 62% गिरावट, देखिए..110 रुपये प्रति डॉलर से अधिक का नुकसान. इन्होंने सार्वजनिक ऋण को 14.3 ट्रिलियन तक पहुंचा दिया, और 75 साल में ऐतिहासिक उच्च महंगाई दर, 31.5% तक बढ़ा दी है.,”
Rupee slaughtered - lost over 62% or 110/$ in 11 months of PDM. This has increased public debt alone Rs 14.3 trn & historic 75 yr high inflation 31.5%. Pakistanis paying heavy price of regime change conspiracy where a bunch of criminals have been foisted upon nation by ex COAS. pic.twitter.com/xVkqxg6IN6
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) March 2, 2023
'सत्ता परिवर्तन की साजिश की कीमत चुका रहे पाकिस्तानी'
बाजवा का जिक्र कर इमरान ने आगे फिर कहा कि पाकिस्तानियों को उस सत्ता परिवर्तन की साजिश की भारी कीमत चुकानी पड़ रही है, जब पूर्व COAS (बाजवा) द्वारा अपराधियों के एक समूह को मुल्क पर थोपा दिया गया था."
यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान दिवालिया...', मरियम नवाज़ ने कुबूला सच, जानिए मुल्क में बदहाली पर क्या-क्या बोलीं पूर्व पीएम की बेटी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)